लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसद पार्टी से गुजारिश कर रहे हैं उन्हें चुनावी कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाए. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के बाद अब झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी से दूरी बनाने का ऐलान किया है. बीजेपी सांसदों के फैसले को कांग्रेस ने हार का डर बताया है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले को लेकर एक्स पर कहा है कि सुबह दिल्ली से गौतम गंभीर और अब हज़ारीबाग़ से जयंत सिन्हा, BJP के दोनों स्टार सांसदों ने चुनाव और राजनीति से अलग होने का फ़ैसला किया है. उन्होंने आगे लिखा कि गौतम गंभीर और जयंत सिन्हा का मैदान छोड़ कर भागना साबित करता है कि जब जहाज़ डूबने लगता है तो कुछ जीव पहले ही उसे छोड़ कर भागने लगते हैं.
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि बेरोज़गारी, महंगाई, ग़रीबी के अन्याय का जब हिसाब होगा तो पूरी BJP साफ़ हो जाएगी.यह लोग समझ गये हैं कि भ्रामक प्रचार और खोखले दावों का वक़्त लद गया है, तो इन्होंने पहले ही BJP से दूरी बना ली है. सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा है कि मीडिया के प्रिय साथियों, आपका फुलाया हुआ ग़ुब्बारा तो चुनाव से पहले ही फूट गया है.
गौरतलब है कि शनिवार यानी आज ही के दिन बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और सांसद जयंत सिन्हा ने पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिख चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने की गुजारिश की.