लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार ‘मोदी की गारंटी’ का जमकर प्रचार कर रही है. इसके लिए टीवी, अखबार और सोशल मीडिया पर खूब प्रचार किया जा रहा है. साथ ही प्रचार के लिए पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है. अब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पंपों पर ‘मोदी की गारंटी’ वाले होर्डिंग्स लगाने का निर्देश दिया है.
केंद्र सरकार ने दिया है आदेश
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने पेट्रोल पंपों को सख्त आदेश दिया है कि नए फ्लेक्स होर्डिंग जल्द से जल्द लग जाएं. जिसमें ‘मोदी की गारंटी’ समेत केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया गया हो. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम तेल मंत्रालय के अनौपचारिक ‘आदेश’ पर उठाया जा रहा है और इससे तीन मुख्य सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन खुदरा विक्रेताओं – इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम – को कई सौ करोड़ रुपये का नुकसान होगा. ये कंपनियां देश के लगभग 88,000 पेट्रोल पंपों में से 90% का स्वामित्व या संचालन करती हैं.
होर्डिंग्स को लेकर पहले भी मच चुका है बवाल
हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा बहुप्रतीक्षित आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इन होर्डिंग्स को हटा दिया जाएगा. इससे पहले मार्च 2021 में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंपों से पीएम मोदी की तस्वीर वाले सभी होर्डिंग हटाने को कहा था.
भाजपा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम सहित पांच राज्यों के हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में ‘मोदी की गारंटी’ के नारे के साथ सामने आई थी, जहां पार्टी तीन राज्यों में भारी बहुमत से विजयी हुई.