विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने नाम कर लिया. आरसीबी ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता. इस खिताबी जीत से फैंस के अंदर एक अलग ही खुशी देखने को मिली, क्योंकि उनकी टीम ने 16 सालों पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की.
आरसीबी की इस जीत पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने भी खुशी ज़ाहिर की, लेकिन उन्हें फैंस ने ट्रोल कर दिया. फैंस ने विजय माल्या को जमकर खरी खोटी सुनाई. दरअसल, यूं कि आरसीबी की जीत के बाद फ्रेंचाइज़ी के पूर्व मालिक ने एक्स पर लिखा, “डबल्यूपीएल जीतने पर आरसीबी टीम को हार्दिक बधाई. यह दो गुना शानदार होगा अगर पुरुष आरसीबी टीम आईपीएल जीते, जो लंबे वक़्त से लंबित है. गुड लक.”
विजय माल्या की इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए. और यूजर्स ने माल्या को खरी-खोटी सुननी शुरू कर दी.
गौरतलब है कि आरसीबी ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 18.3 ओवर में 113 रनों पर ढेर हो गई. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 19.3 ओवर में जीत अपने नाम कर ली. आरसीबी ने 8 विकेट से जीत अपने खाते में डाली.
Also Read: मुंबई में INDIA गठबंधन की महारैली, शामिल होंगे ये बड़े नेता