Adani Group

Adani Group ने अमेरिका में भी किया भ्रष्टाचार, मुसीबत में गौतम अडानी

Share this news :

Adani Group: अडानी ग्रुप एक बार फिर मुसीबत में फंस गई है. दरअसल गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के खिलाफ रिश्वतखोरी के एक आरोप को लेकर अमेरिका में जांच की जा रही है. यह पूरा मामला एक एनर्जी प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अडानी समूह या इससे जुड़े लोगों ने एक एनर्जी प्रोजेक्ट में मन मुताबिक काम करवाने के लिए क्या भारतीय अधिकारिओं को रिश्वत दिया था. इस मामले में अडानी ग्रुप के अलावा भारती रिन्युएबल एनर्जी कंपनी अजोर पावर ग्लोबल लिमिटेड की भी जांच की जा रही है.

अडानी ग्रुप ने जांच से नकारा

इस मामले में अडानी ग्रुप की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. समूह ने कहा कि हमें हमारे समूह के चेयरमैन (गौतम अडानी) के खिलाफ जारी किसी भी जांच के बारे में पता नहीं है. हमारा बिजनेस ग्रुप उच्च स्तरीय मानकों पर काम करता है. हम भारत समेत अन्य देशों के भ्रष्टाचार विरोधी कानून के अधीन हैं और उसका पालन करते हैं.

पिछले साल भी लगे थे आरोप

वहीं पिछले साल अडानी ग्रुप (Adani Group) पर अपने स्टॉक्स के प्राइस के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. अमेरिका की एक शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी ग्रुप के खिलाफ एक रिसर्च पेपर जारी किया था, जिसमें उसने यह आरोप लगाया था. हिंडनर्ग रिसर्च के इस पेपर के बाद अडानी ग्रुप को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को सिरे से नकार दिया था और उन्हें झूठी कहानियां करार दिया था.


Also Read-

मिलिए दुनिया के पहले AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर Devin से, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *