Jyoti Mirdha Controversial Statement

Jyoti Mirdha Controversial Statement

Share this news :

Jyoti Mirdha Controversial Statement: एक बार फिर बीजेपी नेता ने संविधान को बदलने की बात कही है. राजस्थान में नागौर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने कहा कि देश के हित के लिए हमें संवैधानिक बदवाल करने पड़ते हैं और संविधान को बदलने के लिए हमें राज्यसभा में बहुमत चाहिए.

जनता को संबोधित करते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा, “देश के हित में कई कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं, उसके लिए हमें संवैधानिक बदलाव करने पड़ते हैं. संविधान में बदलाव के लिए हमें लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत चाहिए होती है. लोकसभा में तो बीजेपी का प्रचंड बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में हमारी बहुमत नहीं है.”

पहले भी बीजेपी नेता कर चुके हैं अपमान

ये पहली बार नहीं हैं, जब बीजेपी के किसी नेता ने संविधान का अपमान किया है. इसके पहले भी कई बार भाजपा नेता संविधान को बदलने की बात कह चुके हैं. हाल ही में बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े ने भी संविधान को बदलने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि अगर हमें संविधान में ये सबकुछ बदलना है, तो दो-तिहाई राज्यों में बहुमत चाहिए.

अनंत हेगड़े ने क्या कहा था?

10 मार्च 2024 को अनंत हेगड़े ने कहा, “हमारा नारा है अबकी बार 400 पार. लोकसभा में हमारे पास दो-तिहाई बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत नहीं है. संविधान में बदलाव के लिए लोकसभा-राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत के साथ ही दो-तिहाई राज्यों में भी जीत हासिल करना जरूरी है.”

अनंत हेगड़े ने आगे कहा, ‘प्रस्तावना से धर्मनिरपेक्ष शब्द को हटाने के लिए बीजेपी संविधान में बदलाव होगा. कांग्रेस ने संविधान में अनावश्यक चीजों को जोड़ा है. खास तौर से ऐसे कानून बनाए जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना था. संविधान को मूल रूप से विकृत कर दिया गया है. अगर हमें संविधान में ये सबकुछ बदलना है, तो दो-तिहाई राज्यों में बहुमत चाहिए.”


Also Read-

भ्रामक विज्ञापन मामले में SC ने लगाई रामदेव-बालकृष्ण को फटकार, एक हफ्ते में मांगा हलफनामा

Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में रात भर बैचैन रहे केजरीवाल, नहीं आई नींद, बिगड़ी तबीयत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *