Sachin Pilot in Chittorgarh: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक रैली निकाली. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि किसान, मध्यम वर्ग, महिला, हर व्यक्ति को शोषित करने का काम मोदी सरकार ने किया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकारी पैसों और सरकारी सुविधाओं को लेकर आप (पीएम मोदी) प्रचार के लिए घूमते रहोगे तो देश का उद्धार नहीं होगा.
क्या बोले सचिन पायलट?
कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में 10 साल से जो हालात पैदा हुए हैं वह आप सबके सामने है. पायलट ने कहा कि किसान, मध्यम वर्ग, महिला, हर व्यक्ति को शोषित करने का काम इस सरकार ने किया है.
आगे कांग्रेस नेता ने कहा, “पिछली बार जनता ने वादों को मानकर 300 पार करा दिए थे… 300 पार कराए तो इन्होंने नोटबंदी की, GST लागू किया और निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डालना चाहते हैं. ये 300 पार करने पर ये ऐसा काम कर रहे हैं, अगर 400 पार करा दिया तो ये और फिर जो मन आए करेंगे. न संविधान की परवाह करेंगे और न परंपराओं की. इसलिए यह चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है.”
खरगे ने भी साधा निशाना
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मोदी सरकार को घेरने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बहुत से नेता चुनाव के समय हर जगह फिरते हैं. खरगे ने आगे कहा कि आप(प्रधानमंत्री मोदी) अपने पैसे पर चुनावी प्रचार करो और आपने जो चंदा उठाया है उस पर चुनाव प्रचार करो लेकिन सरकारी पैसों और सरकारी सुविधाओं को लेकर आप प्रचार के लिए घूमते रहोगे तो देश का उद्धार नहीं होगा.
Also Read-
यूपी में बदमाशों से ज्यादा पुलिस का डर…, घबराए सपा विधायक का यह वीडियो सबूत