Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट में पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया गया है. हालांकि इस बात को लेकर पहले से अटकलें लगाई जा रहीं थीं. लेकिन कुछ राजनीतिक पंडित दावा कर रहे थे कि टिकट कटने के बाद वरुण अन्य किसी दल के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, जो कि हुआ नहीं.
वरुण बहुत अच्छे सांसद थे: मेनका गांधी
अब वरुण गांधी का टिकट कटने पर उनकी मां और भाजपा नेता मेनका गांधी ने बड़ा बयान दिया है. मेनका गांधी ने कहा है कि ये पार्टी का फैसला है. वरुण बहुत अच्छे सांसद थे. आगे भी जिन्दगी में जो भी बनेंगे, देश के लिए अच्छा ही करेंगे. वरुण गांधी द्वारा अलग से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “नहीं…हम इस तरह के लोग नहीं हैं.”
निर्दलीय चुनाव लड़ने था प्लान
मालूम हो कि वरुण की मां और सांसद मेनका गांधी को बीजेपी ने सुल्तानपुर से एक बार फिर टिकट दिया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मेनका गांधी ने कहा कि वरुण को टिकट न मिलने से न वो हैरत हैं और न ही परेशान. बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार के 10 साल के दौरान वरुण गांधी को न तो कैबिनेट में कोई ज़िम्मेदारी मिली और न ही संगठन में. ऐसे में पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण गांधी पीलीभीत से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे लेकिन 27 मार्च को जब नामांकन भरने का समय समाप्त हो गया तो इन अटकलों पर भी विराम लग गया.
सोशल मीडिया पर वरुण ने भी लिखा था भावुक पोस्ट
वरुण गांधी ने बीजेपी की चुनावी लिस्ट के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी, जिसमें वरुण गांधी ने लिखा था, ”एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले ही समाप्त हो रहा है, पर पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक ख़त्म नहीं हो सकता. सांसद के तौर पर नहीं, तो बेटे के तौर पर सही. मैं आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा. मेरे दरवाज़े आपके लिए हमेशा खुले रहेंगे.”
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट