Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा जारी है. शनिवार (13 अप्रैल) को दो उपद्रवी समूहों के बीच एक बार फिर गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने तीन जिलों कांगपोकपी, उखरूल और इंफाल पूर्व के ट्राइजंक्शन जिले में एक दूसरे पर फायरिंग की, जिसमें कांगपोकपी जिले के कुकी समुदाय के 2 लोगों की जान चली गई.
कांगपोकपी जिले के थे मृतक
मृतकों की पहचान कांगपोकपी जिले के मफौदाम पुलिस स्टेशन के तहत नोंगदाम कुकी के कम्मिनलाल लुफेंग (23) और बोंगजांग गांव के कमलेंगसैट लुनकिम (22) के रूप में हुई है. पिछले दो दिनों में मणिपुर में फायरिंग की यह दूसरी घटना हुई है. इसके बाद इलाके में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं.
CoTU ने 24 घंटे के पूर्ण शटडाउन का किया आह्वान
कुकी समुदाय के लोगों की हत्या के विरोध में कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (CoTU) ने कांगपोकपी जिले में 13 अप्रैल की मध्यरात्रि से 14 अप्रैल की मध्यरात्रि तक 24 घंटे का पूर्ण शटडाउन का आह्वान किया है. CoTU का कहना है कि शांतिपुर में भी 12 अप्रैल को मैतई समुदाय के लोगों ने कुकी समुदाय के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. बता दें कि 12 अप्रैल को थौबाल जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग (Manipur Violence) हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति के घायल होने की खबर आई थी.
Also Read-
Lok Sabha Election: सोशल मीडिया की जंग में BJP दिख रही फेल, कांग्रेस बनी पहली पसंद