Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav

Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav PC

Share this news :

Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav PC: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार (17 अप्रैल) को राम नवमी के मौके पर एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश जानता है प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक BJP का सफाया होने जा रहा है. इसके साथ ही सपा और कांग्रेस के एक साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर अखिलेश यादव ने खुशी जताई.

क्या बोले राहुल गांधी?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है. उन्होंने कहा, एक तरफ RSS-BJP संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ INDIA गठबंधन उसको बचाने में लगा है. इस दौरान राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और भागीदारी को बड़े चुनावी मुद्दे बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी 24 घंटे लोगों को गुमराह करने में लगी रहती है. मुद्दों के बारे में वह बात नहीं करते.

‘इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार’

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के इलेक्टोरल बॉन्ड पर दिए गए ताजा बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का कहना है कि इलेक्टोरल बॉण्ड का सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था. अगर ऐसा था तो उस सिस्टम को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया? कॉन्ट्रैक्ट किसी कंपनी को मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी BJP को चंदा देती है. इलेक्टोरल बॉण्ड स्कीम दुनिया का सबसे बड़ा भष्ट्राचार है. पूरा देश जानता है प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं. “

साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में INDIA गठबंधन की विचारधारा से जुड़े आईडिया हैं. उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर, सभी के सुझावों पर बातचीत करके काम करते हैं.

‘लूट और झूठ BJP की पहचान बन गई है’: अखिलेश यादव

वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक BJP का सफाया होने जा रहा है. उन्होंने कहा, “BJP की हर बात झूठी निकली. न किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला, विकास के वादे भी अधूरे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनकी पोल खोल दी है. BJP भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है. लूट और झूठ BJP की पहचान बन गई है.”


Also Read-

पहले अपराधी को पार्टी में किया शामिल, फजीहत हुई तो गढ़ी झूठी कहानी, जानिए कैसे हुआ BJP का भंडाफोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *