Manipur

Manipur

Share this news :

Manipur Violence: मणिपुर में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने महीनों पहले मणिपुर को उसके हाल पर छोड़ दिया. ऐसे में यहां जातीय हिंसा जारी है. मणिपुर के कांगपोकपी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) पर एक जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें पुल क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि आईईडी विस्फोट मंगलवार (23 मार्च) रात करीब 12.45 बजे सपरमीना और कोउब्रू लेइखा के बीच पुल पर हुआ. इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) एक तरह का विस्फोटक है. इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पुलिस अलर्ट मोड पर

अधिकारी के अनुसार इस बलास्ट से पुल के दोनों छोर पर गड्ढे और दरारें देखी गईं. मणिपुर की राजधानी इंफाल को नगालैंड के दीमापुर से जोड़ने वाले पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. विस्फोट के कुछ मिनट बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुल की घेराबंदी की.

गौरतलब है कि मणिपुर के कुछ हिस्सों में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग होने हैं. ऐसे में इस तरह का विस्फोट चिंता का विषय बना हुआ है. मालूम हो कि 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के दौरान मणिपुर के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं सामने आईं थी, जहां उपद्रवियों ने राज्य के एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की, जिससे दहशत और अशांति फैल गई.

Also Read: Ramdev: ‘बड़े साइज़ में विज्ञापन छपवाकर माफ़ी मांगें रामदेव’, सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई पतंजलि को फटकार

Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *