Supriya Shrinate on Prajwal Revanna: कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते और हसन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के मुद्दे को उठाया है. मोदी सरकार की इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी को लेकर भी सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाए हैं. श्रीनेत ने कहा कि पीएम मोदी प्रज्वल रेवन्ना के बारे में अच्छे से जानते थे, उसके बाद भी उन्होंने इसे अपना साझा प्रत्याशी बनाया.
सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नरेंद्र मोदी इसके बारे में बहुत अच्छे से जानते थे. वो जानते थे कि इसने 63 साल की घर पर काम करने वाली बुजुर्ग महिला से लेकर पार्टी की सांसदों और कार्यकर्ताओं तक को नहीं छोड़ा है, उनका यौन शोषण किया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी इसके बारे में सब जानते थे. वो जानते थे कि वो कैसे आदमी को अपना उम्मीदवार बना रहे हैं.
‘बीजेपी का ‘बेटी बचाओ’ का नारा फर्जी’
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नारी अभिवंदन, महिला सम्मान जैसी बातें फर्जी हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी जानते थे कि उनके साथ खड़ा यह व्यक्ति कैसा है, इसने क्या किया है और उसके बाद भी इन्होंने इसे अपना साझा उम्मीदवार बनाया. श्रीनेत ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री को इस बात का जवाब देना होगा कि क्या सोचकर आपने ऐसे घिनौने दरिंदे को अपना साझा उम्मीदवार क्यों बनाया और हर बार आप महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के साथ ही क्यों खड़े होते हैं.
सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate on Prajwal Revanna) ने आगे कहा कि ऐसे मुद्दे पर पीएम मोदी चुप रहेंगे, देश की महिला बाल विकास मंत्री मौन धारण कर लेती हैं और देश का महिला आयोग भी चुप हो जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा के जघन्य अपराधी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने मीडिया पर भी सवाल उठाया और कहा कि ऐसी घटनाओं पर क्यों देश की मीडिया चुप है, क्यों नहीं कोई शो हो रहा, क्यों नहीं टिप्पणी हो रही इस पर?
कौन है प्रज्वल रेवन्ना?
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते और हसन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगे हैं. रेवन्ना (Prajwal Revanna SIT Case) के करीब एक हजार से भी ज्यादा पोर्न क्लिपिंग वायरल हैं. जिसमें वह हर उम्र की महिला के साथ यौन शोषण करते हुए नजर आ रहा है. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित हुई है. इस बीच प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी फरार हो गया है. मालूम हो कि वह हसन सीट से बीजेपी और जेडीएस का साझा उम्मीदवार है.
Also Read-
सूरत के बाद इंदौर में BJP की शर्मनाक हरकत, कांग्रेस प्रत्याशी को तोड़ किया पार्टी में शामिल