Gujarat News: गुजरात के अलग-अलग शहरों में गुरुवार 2 मई को एक साथ तीन लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. मरने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है. राजकोट में हर्षिल गोरी नाम के 17 साल के नाबालिग की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं हनुमान मढ़ी चौक इलाके के 40 वर्षीय मुकेशभाई फोरियाटर की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इनके अलावा नवसारी के 34 वर्षीय नरेंद्र कुमार की भी हार्ट अटैक से जान चली गई.
बाइक चलाते वक्त पड़ा दिल का दौरा
नरेंद्र कुमार बाइक चला रहे थे, जब अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इसकी वजह से वो बाइक से गिर पड़े. नरेंद्र के गिरते ही वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और अफरा तफरी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है और मौत के सही कारण का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि अकेले नवसारी जिले में पिछले 4 महीने में 6 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है.
कोविड के बाद से बढ़े मामले
भारत में पिछले तीन सालों में दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौतों में तेजी वृद्धी हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह कोविड महामारी के प्रभाव से जुड़ा हुआ है. एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, अकेले 2022 में हार्ट अटैक के मामलों में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 2022 में दिल के दौरे से कुल 32,457 लोगों की मौत हुई है, जो 2021 में हुई 28,413 मौतों से काफी बड़ा आंकड़ा है.
Also Read-
‘मास रेपिस्ट’ को देश से भगाने के लिए महिलाओं से माफी मांगे PM मोदी, कर्नाटक में बोले राहुल गांधी