Sandeshkhali Viral Video

Sandeshkhali Viral Video: संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 70 महिलाओं को मिला पैसा

Share this news :

Sandeshkhali Viral Video: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के कथित उत्पीड़न मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल, अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्थानीय भाजपा नेता को यह कहते सुना जा सकता है कि 70 से अधिक महिलाओं को टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दो- दो हजार रुपये दिए थे.

गंगाधर कयाल का यह दूसरा वीडियो

एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 45 मिनट के इस वीडियो में दिख रहा शख्स संदेशखाली मंडल के अध्यक्ष गंगाधर कयाल है. गौरतलब है कि इससे पहले भी एक क्लिप वायरल हो रही थी, जिसमें गंगाधर कयाल यह कहते नजर आ रहे थे कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के आरोप मनगढ़ंत हैं.

शनिवार रात को वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि यह वीडियो (Sandeshkhali Viral Video) शनिवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में कयाल कहते हैं, ‘हमें 50 बूथों के लिए ढाई लाख रुपये नकद की जरूरत होगी, जहां 30 फीसदी प्रदर्शनकारी महिलाएं होंगी. हमें यहां एससी-एसटी और अन्य पिछडे़ वर्गों के लोगों को संतोषजनक रुपये देकर खुश रखना होगा. किसी भी स्थिति में महिलाएं ही होंगी आगे की पंक्ति पुलिस से भिड़ रही है.’


Also Read-

‘रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे’, PM मोदी के रोड शो पर लालू यादव का तंज

‘खुद के बारे में इतना बोलती हैं कि…’, बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह ने बोला हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *