Mallikarjun Kharge in Maharashtra: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार, 12 मई को महाराष्ट्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान वो पीएम मोदी पर जमकर बरसे. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि मेरा साथ दो, देश का विकास होगा. देश का विकास कैसे होगा? उन्होंने आगे कहा कि देश के विकास में योगदान देने वाले दलित, पिछड़े, आदिवासी, किसानों को तो आप मार रहे हो. खेती-किसानी के सामान पर आपने टैक्स लगा दिया है.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “पीएम मोदी हमसे कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? मोदी जी, हम कुछ नहीं करते तो आप देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते. हमने तो पाकिस्तान के टुकड़े कर दिए और बांग्लादेश बना दिया.”
‘पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं’
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि मोदी जी यहां आकर बोले कि मेरे किसान भाइयों-बहनों को देखकर दुःख होता है. मैं यहां का प्याज खाकर बड़ा हुआ है और कपास से बने हुए कपड़े पहनकर बड़ा हुआ हूं. लेकिन आप देखेंगे तो पीएम मोदी के कपड़े सब विदेशी ब्रांड के रहते हैं. इसीलिए मैं कहता हूं कि मोदी जी झूठों के सरदार हैं.
‘यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव’
इसके साथ ही खड़गे (Mallikarjun Kharge in Maharashtra) ने कहा कि ये चुनाव देश के भविष्य को बचाने का चुनाव है, इसलिए यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. अगर देश में लोकतंत्र और संविधान नहीं होगा तो आपको कोई भी नहीं पूछेगा. सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि आज नेता आपके पास क्यों आते हैं क्योंकि संविधान ने आपको वोट का अधिकार दिया है. इसी वोट से नेताओं को सत्ता मिलती है. आप इन चुनावों में वोट अपने लिए और अपने भविष्य के दीजिए.
Also Read-
‘मुझे नहीं लगता PM मोदी अपना बनाया नियम खुद तोड़ेंगे’, उम्र को लेकर बोले CM अरविंद केजरीवाल
अमित शाह की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की पत्रकार के साथ मारपीट, पैसे भी छीने