PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मात्र एक दिन के भीतर ही दो ऐसे बयान दे दिए हैं, जिन्हें सुनने के बाद देश की जनता भी हैरान हो गई है. पीएम मोदी के एक दूसरे से विपरित ये दोनों बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं आखिर पीएम मोदी ने ऐसा क्या बयान दे दिया, जिसने सबको चौंका दिया है.
मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करता- PM मोदी
एक दिन पहले यानी 14 मई को न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मैं हिंदू-मुस्लिस की राजनीति नहीं करता हूं. याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रधान मंत्री मोदी ने राजस्थान में एक सार्वजनिक रैली में मुस्लिम समुदाय पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस लोगों का सोना और संपत्ति छीनना चाहती है और इसे उन लोगों के बीच वितरित करना चाहती है जिनके पास अधिक बच्चे हैं.
अपने इसी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देते हुए कल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने केवल मुसलमानों के बारे में बात नहीं की, बल्कि हर गरीब परिवार के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मैं जिस दिन हिन्दू-मुसलमान करूंगा, उस दिन मैं सार्वजनिक जीवन में रहने योग्य नहीं हूं.
कांग्रेस सब मुसलमानों को दे देगी- PM मोदी
अब आज, 15 मई को महाराष्ट्र के डिंडोरी में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि कांग्रेस के लिए मायनॉरिटी सिर्फ एक ही है, उसका अपना प्रिय वोट बैंक. उन्होंने कहा, “मुझे याद है जब मैं सीएम था और कांग्रेस ने यह बात उठायी थी. तब मैंने सीएम रहते हुए उसका पुरजोर विरोध किया था. कांग्रेस उस समय चाहती थी कि देश के सारे बजट का 15% सिर्फ मुसलमानों पर खर्च हो, तब भाजपा के जबरदस्त विरोध के बाद वे कामयाब नहीं हो पाए थे.”
पीएम मोदी के इन दोनों एक दूसरे से एकदम विपरित बयानों को सुनने के बाद देश की जनता भी हैरान है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि पीएम मोदी आखिर कहना क्या चाहते हैं. एक तरफ कहते हैं- मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करता, और फिर 24 घंटे के भीतर ही भाषण में फिर वही हिंदू-मुसलमान का बयान देने लगते हैं.
Also Read-
अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार का जबरदस्त असर, दोनों सीटों पर पिछड़ गई बीजेपी
17 सालों में 25 गुना बढ़ी PM मोदी की चल संपत्ति, 5 साल में हुई दोगुनी