CM Arvind kejriwal: आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामला गर्माता जा रहा है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अपने दफ्तर से बीजेपी दफ्तर तक विरोध प्रदर्शन करते हुए मार्च किया. हालांकि उन्हें बीजेपी दफ्तर पहुंचने से पहले ही पुलिस ने रास्ते में रोक दिया, जिसके बाद सीएम केजरीवाल वापस अपने दफ्तर लौट आए हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से सीसीटीवी डीवीआर जब्त कर लिया है.
आप ने निकाला मार्च
दिल्ली के सीएम के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार (19 मई) को आम आदमी पार्टी ने मार्च निकाला. सीएम केजरीवाल और आप के बड़े नेता और कार्यकर्ता भाजपा पार्टी मुख्यालय की और बढ़ रहे थे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर ही उन्हें रोक दिया. जिसके बाद आप सांसद संजय सिंह के आदेश पर आप नेता और कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठकर धरना देने लगे.
केजरीवाल ने लगाए गंभीर आरोप
इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind kejriwal) ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले हमारी पार्टी को खत्म करने के लिए ऑपरेशन झाडू चला रही है. ये हमारे सभी बड़े नेता को जेल में डालना चाहते हैं ताकि पार्टी खत्म हो जाए, लेकिन हमारे ऊपर बजरंगबली का हाथ है. हम हर चुनौतियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं और इससे बाहर भी निकल जाएंगे.
Also Read-
क्वालिटी टेस्ट में फेल पतंजली की सोनपापडी, असिस्टेंट मैनेजर सहित 3 को जेल, जुर्माना भी
‘युवाओं को रोजगार मिले…’, राहुल गांधी ने बताया क्यों जरूरी है पीएम मोदी का रिटायरमेंट