Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Share this news :

Rahul Gandhi in Prayagraj: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार (19 मई) को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संयुक्त रैली की. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाया और उन्हें सब कुछ सौंप दिया. हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को संविधान को कोई भी शक्ति फाड़कर फेंक नहीं सकती है, ये जनता का संविधान है.

किसानों का कर्जा माफ होगा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Prayagraj) ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर हिंदुस्तान के सारे गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा. फिर करोड़ों महिलाओं के बैंक अकाउंट में साल के 1 लाख रुपए हम डालेंगे. हमारी सरकार किसानों को पहली बार एमएसपी की कानूनी गारंटी और कर्जा माफ करने जा रही है. हम बेरोजगार युवाओं के बैंक अकाउंट में साल का एक लाख रुपए और बेहतरीन ट्रेनिंग देने जा रहे हैं.

‘मनरेगी मजदूरों को मिलेगी दोगुनी आमदनी’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नरेंद्र मोदी ने खत्म किया, हम आपकी जेब में पैसा डालकर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्ता को जंप स्टार्ट करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अग्निवीर स्कीम को कूड़ेदान में फेंक देंगे और पुराने स्कीम को फिर से लागू करेंगे. मजदूरों को आज मनरेगा में 250 रुपए मिलता है, हम मनरेगा के मजदूरों और आशा और आंगनवाड़ी महिलाओं को दूगनी आमदनी देंगे.


Also Read-

चार चरणों में बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है, प्रयागराज में अखिलेश यादव ने बोला हमला

बीजेपी दफ्तर पर AAP का विरोध प्रदर्शन, केजरीवाल ने PM मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *