Mallikarjun Kharge and PM Modi

क्या ये सच नहीं कि भर्ती में गिरावट से चिंतित है सेना, मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM मोदी से किया सवाल

Share this news :

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार (28 मई) को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा अग्निवीर योजना थोपने से भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ है. खड़के ने मोदी सरकार से तीन सवाल किए और कहा कि एक तरफ देश की सीमाओं पर चीनी घुसपैठ, कब्जा और अतिक्रमण हो रहा है, जिसके लिए अधिक सैन्य बल चाहिए, दूसरी ओर मोदी सरकार ने अग्निवीर से हमारे देशभक्त युवाओं का जीवन तबाह करने का काम किया है.

खड़गे ने किए तीन सवाल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि हमारे तीन सवाल हैं, जिनका करारा जवाब जनता अब चुनाव के आखरी चरण में भाजपा को देगी. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या ये सच नहीं है कि अग्निपथ ने भर्ती की संख्या को 75,000 प्रति वर्ष से घटाकर 46,000 प्रति वर्ष कर दिया गया है? क्या ये सच नहीं है कि देश के रक्षा मंत्री को बार-बार दोहराना पड़ रहा है कि वे अग्निवीर योजना पर पुनः विचार करेंगे, बदलाव करेंगे, सुधार करेंगे?

‘नए भर्ती में कमी से चिंतित सेना’

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने मोदी सरकार से पूछा कि क्या ये सच नहीं है कि सैन्य मामलों का विभाग (डीएमए) व सेना नए सैनिकों के इंडक्शन में लगातार हो रही कमी से चिंतित है जो इस दशक के अंत तक सबसे ऊंचे स्तर पर होने वाली है? खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी है हम अग्निवीर योजना रद्द करेंगे. तभी हमारे देशभक्त युवाओं को न्याय मिलेगा.


Also Read-

“फोटो खिंचवाने आए हैं”, TRP अग्निकांड के 3 दिन बाद अस्पताल पहुंचे BJP नेता, तो भड़क गए मृतकों के परिजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *