Lok Sabha Election News: लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है. एक जून को सातवें चरण के लिए मतदान होगा. ऐसे में चुनाव प्रचार आज (गुरुवार, 30 मई) को थम जाएगा. इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “चार जून के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी को खाली वक्त मिले तो उन्हें महात्मा गांधी की आत्मकथा पढ़नी चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अनगिनत प्रयास किए, लेकिन लोगों ने हमारे द्वारा उठाए गए वास्तविक मुद्दों को चुना.
बीजेपी ने गुमराह करने की भरपूर कोशिश की
उन्होंने आगे कहा, “आज शाम को 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. 18वें लोकसभा का ये चुनाव लंबे समय तक याद रहेगा क्योंकि इस चुनाव में देश के हर नागरिक लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हुए हैं. पीएम और बीजेपी के प्रमुख नेताओं ने लोगों को धार्मिक और विभाजनकारी मुद्दों पर गुमराह करने की कोशिश की. इसके बावजूद लोगों ने फिर भी प्रमुख मुद्दों को चुना. कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के समस्याओं को लेकर सोचती है और उनके लिए काम करती भी है.”
गठबंधन की सरकार बनेगी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमें विश्वास है कि 4 जून 2024 को इस देश की जनता एक नई वैकल्पिक सरकार को जनादेश देगी. INDIA गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगा और हम सब मिलकर इस देश को एक समावेशी राष्ट्रवादी विकासवादी सरकार देंगे और हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 15 दिन में भाषणों में कांग्रेस का नाम 232 बार और अपना नाम 758 बार लिया, लेकिन एक भी बार भी बेरोजगारी पर बात नहीं की. उन्होंने कहा कि जनता हमारे इस विचार से सहमत है कि अगर इस सरकार को दोबारा मौका दिया गया तो यह लोकतंत्र का अंत होगा.
Also Read: ओडिशा में सरकार दूसरा ‘P’ चलाता है, आखिर क्यों बोला राहुल गांधी ने ऐसा, जानें..