Arvind Kejriwal Video: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को 2 जून को मुझे सरेंडर करना है. सरेंडर करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है. अपने मैसेज में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का काम रुकने वाला नहीं है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं अंदर हूं या बाहर.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल 2 जून को अपने आपको सरेंडर करने के लिए घर से 3 बजे निकलेंगे. केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जेल में जनता की चिंता होती है. जेल के अंदर से भी दिल्ली के काम चलते रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार करने के लिए मुझे 21 दिन की मोहल्ला दी थी. कल 21 दिन पूरे हो रहे हैं. परसों मुझे सरेंडर करना है. परसों मैं वापस से जेल चला जाऊंगा. मुझे नहीं पता यह लोग इस बार मुझे कब तक जेल में रखेंगे, लेकिन मेरी एक बात सुनिए कि मैं देश को तानाशाही को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं.
बड़ी बीमारी का संकेत- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा कि जेल में इन्सुलिन नहीं दी गई थी. जिससे किडनी और लिवर में असर हुआ है. जेल में 50 दिन के अंदर उनका वजन घटा है. 74 किलो से 64 किलो वजन हो गया है. डॉक्टर ने इसे बड़ी बीमारी का संकेत बताया है.
गर्मी पर बोले केजरीवाल
इससे पहले दिल्ली सीएम ने एक पोस्ट एक्स पर साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है. पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी. इसके मुक़ाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुँच गयी है. पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे.
पर इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है. और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गयी है. यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी. हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है.
Also Read: ‘ध्यान के लिए नहीं बल्कि ‘शूटिंग’ के लिए कन्याकुमारी जा रहे हैं मोदी’, तेजस्वी यादव का PM पर तंज