US

US

Share this news :

अमेरिका (US) में भारतीय छात्रों के साथ होने वाली घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब अमेरिका के इंडियाना में पढ़ाई कर रहे एक छात्र की मौत की खबर सामने आ रही है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियाना स्थित पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में डबल मेजर की पढ़ाई कर रहा भारतीय छात्र बीते रविवार से लापता था, अब उनकी मौत की पुष्टि हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय छात्र की पहचान नील आचार्य के रूप में हुई है. विश्वविद्यालय ने नील की मौत की पुष्टि की है. यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के अंतरिम प्रमुख क्रिस क्लिफ्टन ने सोमवार को विभाग को एक ईमेल में बताया कि मुझे अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे एक छात्र नील आचार्य का निधन हो गया है. कंप्यूटर साइंस विभाग उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है. हम बहुत दुखी हैं.

मेडिकल जांच में हुई मौत की पुष्टि

पुलिस को पर्ड्यू के कैंपस में मौरिस जे. ज़ुक्रो लैब के बाहर एक नौजवान का शव मिला और मेडिकल जांच के बाद पुष्टि हुई की ये शव नील आचार्य का था. सोमवार को नील की मां गौरी आचार्य ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने बेटे के लापता होने की जानकारी साझा की थी.

नील की मां ने दी थी लापता होने की जानकारी

नील की मां गौरी आचार्य ने लिखा था कि “हमारा बेटा नील आचार्य कल 28 जनवरी (12:30 ईएसटी) से लापता है, वह अमेरिका में पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है. उसे आखिरी बार उबर ड्राइवर ने देखा था, जिसने उन्हें पर्ड्यू यूनिवर्सिटी पर छोड़ा था. यदि आप कुछ जानते हैं तो कृपया हमारी मदद करें.”

अभी एक छात्र की हत्या का वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले, इस सप्ताह की शुरुआत में, अमेरिका के जॉर्जिया के लिथोनिया में एक स्टोर के अंदर एक बेघर व्यक्ति ने हथौड़े से बार-बार वार करके एक और भारतीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी थी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन घटना की तारीख की पुष्टि नहीं की जा सकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *