Bengal Viral Video
Bengal Viral Video: पश्चिम बंगाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स बीच सड़क पर डंडे से एक महिला और पुरुष की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोग आराम से खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. यह पूरी घटना चोपड़ा ब्लॉक के लखीपुर ग्राम पंचायत के दिघलगांव इलाके की है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस भयावह वीडियो ने ममता बनर्जी सरकार की पोल खोल दी है. इस घटना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पश्चिम बंगाल सरकार को घेरने में लगी हुई हैं. वहीं, आलोचनाओं से घिरी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने कहा है कि इस तरह के अपराधों पर उसकी जीरो टॉलरेंस की नीति है. TMC ने आगे कहा है कि चोपड़ा में जो कुछ भी हुआ, उसका पार्टी समर्थन नहीं करती है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
भयावह घटना पर TMC नेता ने दी प्रतिक्रिया
पश्चिम बंगाल की इस भयावह घटना पर तृणमूल के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ शांतनु सेन ने कहा कि पीड़ित को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है और इस घटना में और कोई शामिल है, तो उसे बख्शा नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही वाम दलों और बीजेपी पर जवाबी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जब सीपीएम बंगाल में सत्ता में थी तो ऐसी कई घटनाएं हुईं. लेकिन हमने कभी किसी सीपीएम नेता को सामने आकर यह कहते नहीं देखा कि यह गलत है. इसी तरह की घटनाएं भाजपा शासित राज्यों में भी होती रहती हैं. लेकिन हमने कभी किसी भाजपा नेता को यह कहते नहीं सुना कि यह गलत है. यह केवल बंगाल में हो सकता है क्योंकि यहां सत्ता में तृणमूल कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति है और हम इसे सिर्फ कहते नहीं हैं, बल्कि हम इसे करते हैं.
वहीं, इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि महिलाओं पर हमले अस्वीकार्य हैं, चाहे उनकी जाति कुछ भी हो. चुनाव हो चुके हैं, नतीजे घोषित हो चुके हैं और सत्तारूढ़ दल ने राज्य में सबसे अधिक सीटें जीती हैं, तो सरकार राज्य में हिंसा का सहारा क्यों ले रही है?
Also Read: आज से लागू तीन नए आपराधिक कानून, रेहड़ी पटरी वाला बना पहला शिकार