Rajya Sabha Session

Rajya Sabha Session

Share this news :

Rajya Sabha Session: लोकसभा में विपक्ष के तीखे हमले झेलने के के एक दिन बाद आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित किया. लोकसभा की तरह ही पीएम मोदी को यहां भी मजबूत विपक्ष का सामना करना पड़ा. पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की. जब पीएम मोदी सदन को संबोधित कर रहे थे तभी विपक्ष ने हंगामा काट दिया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी झूठ बोल रहे हैं. इसके साथ ही विपक्ष ने नारा लगाना शुरू किया कि ‘झूठ बोलना बंद करो’.

विपक्ष ने किया वॉकआउट

पीएम के भाषण के 32 मिनट बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. सभी सदन से बाहर चले गए. विपक्ष के वॉकआउट को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर कहा कि उनके कोरे झूठ, अमर्यादित टिप्पणियां और एकतरफ़ा भाषण जहां पर प्रतिपक्ष को हस्तक्षेप का मौका भी नहीं दिया गया. ऐसे में विपक्ष ने वॉक आउट करके बिलकुल ठीक किया. देश सच जानता है, एकतरफ़ा कार्यवाही देख रहा है, प्रधानमंत्री का भाषण ज़मीनी हक़ीक़त से जुदा और अझेल है.

गौरतलब है कि आज सुबह राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से कानून बनाने का आह्वान किया. इससे पहले प्रधानमंत्री ने मंगलवार को लोकसभा को संबोधित किया, जिसके बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

अंध श्रद्धा पर रोक लगे- मल्लिकार्जुन खड़गे

पीएम मोदी से पहले अपने सम्बोधन में राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हाथरस जैसा हादसा दुखद है. ऐसे आयोजनों को कराने के लिए कानून बनाना चाहिए. कई बाबा जेल में है. ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे अंध श्रद्धा पर रोक लगे.

Also Read: ‘मैं फिर से कह रहा हूं…’, गुजरात को लेकर राहुल गांधी ने कर दी भविष्यवाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *