Viral Video
Viral Video: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कभी वह जिम में पसीना बहाते दिखते हैं. अगले ही पल वह भगवान कृष्ण के अवतार में दिख जाते हैं. अब हाल फिलहाल में उनकी शिव भक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें तेज प्रताप यादव शिवलिंग से लिपट कर दुग्धाभिषेक करवा रहे हैं. इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में तेज प्रताप शिवलिंग से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, मंदिर के पुजारी लगातार शिवलिंग और तेज प्रताप को गन्ने के रस और भांग के अलावा दूध से अभिषेक करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान तेज प्रताप बिल्कुल शांत भाव से भक्ति में लीन दिख रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने खुद अपनी वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है.
खुद पोस्ट किया वीडियो
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा है कि महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं. महादेव को गले लगाना अपने आप में सबसे गहरे, सबसे गहन पहलुओं को गले लगाना है. अराजकता के बीच शांति खोजना ही महादेव को पाना है. राजद नेता ने अपने पोस्ट में अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को टैग किया है.
हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, जब तेज प्रताप यादव इस तरह के धार्मिक अवतार में नजर आ रहे हैं. पिछले साल होली के दौरान उन्होंने भगवान कृष्ण का रूप धारण किया था. जिसे लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया था. बिहार सरकार में पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे तेज प्रताप यादव अपने कार्यकाल में भी काफी चर्चित रहे. वन मंत्री रहते हुए उन्होंने सड़क पर घूमकर चिड़िया बेचने वालों पर रोक लगाई थी. इसके अलावा कई बार उन्होंने पक्षियों को पिंजरे से उड़ा दिया था.