 
                राहुल गांधी ने की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर हुए मामले की निंदा
Attack on Donald Trump: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर चिंता जताई हैं. उन्होंने है कि ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ. जिसमें वह घायल हो गए है.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले से बहुत चिंतित हूं. ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, ‘पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद स्तब्ध हूं. मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. किसी भी लोकतंत्र और सभ्य समाज में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. भारत अमेरिकी लोगों के साथ खड़ा है, हम मृतक के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.’
हमले में हुए घायल
दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक रैली कर रहे थे. इसी दौरान उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं थी.
ट्रंप की रैली में हुई फायरिंग में उनके दाएं कान में गोली लगी है. जिससे वह घायल हो गए. इसके तुरंत बाद सीक्रेट सर्विस की टीम ने उन्हें वहां से निकाल लिया. इस घटना के बाद पुलिस भी हरकत में आई और जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध शूटर समेत दो लोगों को मार गिराया गया. वहीं. घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें ट्रंप के कान के पास से खून निकलता देखा जा सकता है.
Also Read-
नरेंद्र मोदी से बड़े नेता बन गए हैं राहुल गांधी, जनता ने दिया संदेश

 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        