Rohit Sharma Retirement

Rohit Sharma Retirement

Share this news :

Rohit Sharma Retirement: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था. हिटमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की. उनसे पहले क्रिकेटर विराट कोहली और बाद में रविंद्र जडेजा ने टी20 से रिटायरमेंट का ऐलान किया था.

रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा खुलासा

वहीं अब रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र को देखकर कसाय लगाए जा रहे है कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक अन्य दो फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे. इस बीच हिटमैन ने खुद ही अपनी रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. हिटमैन ने एक कार्यक्रम में इस बात के संकेत दिए हैं कि वह शायद  2027 वर्ल्ड से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे.

दरअसल, रोहित शर्मा ने एक कार्यक्रम में इस सवाल का जवाब दिया है कि वह कब वनडे और टेस्ट से संन्यास लेंगे. हिटमैन ने कहा, मैंने अभी तक अपने भविष्य के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है, मैं इतनी दूर के बारे में नहीं सोचता, इसलिए जाहिर है कि आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कुछ दिन पहले ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और आईसीसी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी. लेकिन जय शाह ने 2027 वनडे विश्व कप को लेकर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में कयास लगाए जाने लगे कि हिटमैन 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक ही वनडे फॉर्मेट खेलेंगे. हालांकि अब रोहित ने खुद ही सारे कन्फ्यूजन दूर कर दिए हैं.

बता दें कि, बारबाडोस में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती, जबकि 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. इस जीत ने 140 करोड़ भारतीयों को खुश कर दिया, जिसका जश्न कई दिनों तक चला.


Also Read-

गूगल और यूट्यूब पर राहुल गांधी को लाखों लोग कर रहे सर्च, नरेंद्र मोदी यहां भी पिछड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *