Jobs News: देश का पढ़ा-लिखा युवा भी बेरोजगारी की मार झेल रहा है. एक छोटी सी नौकरी (Jobs News) के लिए हजारों युवाओं को ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन फिर भी उसे नौकरी मिलने की उम्मीद ना के बराबर होती है. क्योंकि उस एक छोटी सी नौकरी के इंटरव्यू के लिए हजारों संख्या बेरोजगार युवा एकत्रित हो जाते हैं और पहले आवेदन जमा करने के लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगते हैं. दरअसल, नौकरी पाने के लिए मारामारी का एक और वीडियो सामने आया है. इस बार मुंबई के कलीना स्थित एयर इंडिया के दफ्तर के बाहर हजारों बेरोजगार युवाओं की भीड़ देखने को मिल रही है. इससे पहले गुजरात से भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था.
सीवी छोड़कर जाओ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया ने यूटिलिटी एजेंट के 1802 पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया था. जिसमें हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स नौकरी (Jobs News) पाने के लिए पहुंच गए. बेरोजगार युवाओं की नौकरी पाने के लिए उमड़ी भीड़ कंट्रोल से बाहर हो गई. फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स एक-दूसरे से धक्का-मुक्की कर रहे थे. इसके बाद कंपनी ने लोगों से कहा कि आप अपना सीवी छोड़कर चले जाएं. बाद में बुलाया जाएगा.
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, इंटरव्यू के लिए 15 हजार लोग पहुंचे थे. लेकिन एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड (AIEG) जनरल सेक्रेटरी जॉर्ज अब्राहम ने बताया कि कैंडिडेट्स की संख्या करीब 50 हजार थी. लोगों को पैसे के लिए डिमांड ड्राफ्ट लेकर बुलाया गया. लेकिन उनसे कहा गया कि अभी पैसे नहीं लिए जाएंगे. बाद में बुलाया जाएगा.
पीएम रोजगार पर सफ़ेद झूठ बोल रहे
कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत ने इस वायरल हो रहे इंटरव्यू का एक वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है. जिसमें दिखा जा सकता है कि हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बेरोजगारी की महामारी यहां देखिए…मुंबई में एविएशन सेक्टर की नौकरी (Jobs News) के लिए हजारों युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसी ही भीड़ कुछ दिनों पहले गुजरात में भी दिखी थी और इधर देश के प्रधानमंत्री बिना पलक झपकाए रोजगार पर सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं.’
कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष से पूछा सवाल
वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इस वीडियो को ‘UP Congress’ एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कह रहे हैं कि “जो अनपढ़ हैं, सिर्फ उनको ही बेरोजगारी दिखती है” तो मुंबई में एयर इंडिया में कुछ पदों के लिए इंटरव्यू देने हजारों की संख्या में पहुंचे ये कौन लोग हैं नड्डा जी ? अभी कुछ दिन पहले ही गुजरात में एक होटल में कुछ पदों की भर्ती के लिए हजारों लोग पहुंच गए थे. जिससे वहां की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई थी. भाजपा के दशक के सबसे बड़े जुमलों में से एक 2 करोड़ रोजगार देने का जुमला आज पूरे देश के युवाओं पर भारी पड़ रहा है.’
इससे पहले गुजरात के भरूच स्थित एक होटल ऐसे ही बेरोजगार युवाओं की भीड़ देखने को मिली थी. यहां एक प्राइवेट कंपनी ने 10 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. इंटरव्यू के लिए बड़ी तादाद में युवा पहुंचे थे. बिल्डिंग में पहले घुसने के लिए युवा आपस में धक्का-मुक्की करने लगे थे. तभी इस दौरान वहां लगी रेलिंग धराशाही हो गई. जिसके बाद लोगों ने तंज सकते हुए कहा था कि यह मोदी के गुजरात मॉडल का नमूना है.
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा