Puja Khedkar Mother Arrested

Puja Khedkar Mother Arrested

Share this news :

Puja Khedkar Mother Arrested: ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर की मां मनोरमा को पुणे ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें किसानों को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मनोरमा को रायगढ़ के महाड़ के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है, जहां वो नाम बदलकर रुकी हुई थीं. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, मनोरमा कल रात 8 बजे होटल में एक लड़के के साथ पहुंची, जिसे वो अपना बेटा बता रही थीं. यहां उनका रातभर रुकने का प्लान था. जानकारी के मुताबिक, पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा को रात 2 बजे हिरासत में लिया और सुबह गिरफ्तारी की.

पूजा खेडकर (Puja Khedkar) की मां की वायरल हुई थी वीडियो

दरअसल, मनोरमा खेडकर का किसानों को धमकाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में मनोरमा किसानों को पिस्तौल लेकर धमकाते हुए देखी जा सकती थीं. घटना पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव की थी, जहां पूजा खेडकर (Puja Khedkar) के पिता दिलीप खेड़कर ने जमीन खरीदी थी. वायरल वीडियो में पूजा की मां मनोरमा के साथ सिक्योरिटी गार्ड्स भी थे, जब वह किसानों को धमका रही थीं.

इस वीडियो के आधार पर 13 जुलाई को मनोरमा समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पोड पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में आर्म्स एक्ट के चार्ज भी थे. इस एफआईआर के बाद से मनोरमा फरार थीं.

जमीन हड़पने का लगा है आरोप

दरअसल, पूजा (Puja Khedkar) की मां मनोरमा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने बाउंसर की मदद से पड़ोसी किसान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. आरोप है कि इसके लिए मनोरमा ने किसान कुलदीप पासलकर को धमकाया और उनकी जमीन जबरदस्ती हड़पने की कोशिश की.

पुणे पुलिस के सुपरिंटेंडेट पंकज देशमुख ने बताया था कि यह घटना पिछले साल 5 जून धडावली गांव में हुई थी. तब किसान कुलदीप पासलकर ने शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन शिकायत में पिस्तौल का जिक्र नहीं था. पुणे पुलिस ने बताया कि वह अब जांच कर रहे हैं कि मनोरमा के पास पिस्तौल का लाइसेंस है या नहीं.

खेडकर परिवार ने किया यह दावा

वहीं खेडकर परिवार ने दावा किया है कि किसानों ने उनके जमीन पर कब्जा कर लिया था. इस कारण मनोरमा ने पिस्तौल दिखाकर किसानों को धमकाया. परिवार ने बताया कि उन्होंने पुणे के मुलशी तहसील में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसके एक हिस्से पर किसानों ने कब्जा कर लिया था.

वहीं दूसरी तरफ पूजा (Puja Khedkar) के पिता और रिटायर्ड अधिकारी दिलीप खेडकर के खिलाफ कथित आय से अधिक संपत्ति मामले में ओपन इन्क्वायरी की मांग की गई है. पुणे एसीबी ने एसीबी हेडक्वार्टर से निर्देश मांगे हैं क्योंकि दिलीप खेडकर के खिलाफ एसीबी के नासिक डिवीजन में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पहले से ही जांच चल रही है.

कौन हैं पूजा खेडकर? Who is Puja Khedkar

पूजा खेडकर (Puja Khedkar) 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 841 हासिल की. पूजा पर यूपीएससी में दिव्यांगता और एबीसी कैटेगरी का गलत फायदा उठाने का आरोप है. पूजा पर ओबीसी और विकलांगता कोटे का दुरुपयोग की जांच के लिए केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की कमेटी ने पूजा खेडकर द्वारा लगाए गए OBC नॉन क्रिमीलेयर और विकलांगता सर्टिफिकेट मंगवाए हैं.

पूजा (Puja Khedkar) पर पर्सनल ऑडी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाने समेत अन्य आरोप भी लगे हैं. इसके अलावा असिस्टेंट कलेक्टर के रुप में जॉइनिंग से पहले ही उन्होंने वीआईपी नंबर प्लेट वाली सरकारी गाड़ी, आवास, स्टाफ के साथ चैंबर और एक कांस्टेबल की मांग की थी, जो सिर्फ सीनियर अधिकारियों को मिलती है.

इसके अलावा यह भी सामने आया है कि पूजा ने UPSC के अटेम्प्ट बढ़ाने के लिए अपना नाम और उम्र बदला था. जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (CAT) में पूजा की तरफ से लगाए गए 2020 और 2023 के दो आवेदनों में पूजा के अलग-अलग नाम हैं.


Also Read-

Video: सुप्रिया श्रीनेत के कमान संभालने के बाद कांग्रेस IT सेल हुई मजबूत

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *