Dibrugarh Express Derailed: उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार (18 जुलाई) को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे डिरेल हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 20 से 25 लोग घायल हुए हैं. जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. बीते साल भी पश्चिम बंगाल में बहुत बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था. जिसमें 296 लोग मारे गए थे. इससे पहले भी भारतीय रेल मौत का सफर बन चुकी है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि पिछले 10 सालों में कब-कब देश में बड़े ट्रेन हादसे हुए हैं…..
10 भीषण ट्रेन हादसे (Dibrugarh Express Derailed)
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 20 नवंबर 2016 इंदौर ने पटना जा रही ट्रेन पटरी से उतर गई थी. इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से 14 डिब्बे उतरने के कारण बड़ा हादसा (Dibrugarh Express Derailed) हो गया था. जिसमें 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोग घायल हो गए थे. यह ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी.
कुनेरू ट्रेन हादसे में मारे गए थे 41 लोग
21 जनवरी 2017 को आंध्र प्रदेश के कुनेरू स्टेशन के पास जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के नौ डिब्बे पटरी से उतरने से बड़ा हादसा (Dibrugarh Express Derailed) हो गया था. जिसमें 41 लोग मारे गए थे.वहीं, 54 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खतौली के पास कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने से बड़ा हादसा हो गया था. जिसमें 23 लोग मारे गए थे.वहीं, 156 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. यह हादसा ट्रैक में खराबी आने के कारण हुआ था.
महाराष्ट्र के करमाड के पास हैदराबाद-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस और हजूर साहिब नानदेड़-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस राजधानी स्पेशल के बीच 16 अक्टूबर 2020 को भीषण टक्कर हो गई थी. जिसमें 16 लोग मारे गए थे.वहीं, कई लोग घायल हो गए थे. पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार 13 जनवरी 2022 को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. जिसमें 9 लोग मारे गए थे.वहीं, 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
बालासोर ट्रेन हादसा (Dibrugarh Express Derailed)
2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें तीन ट्रेनों के डिब्बे आपस में टकरा गए थे और 296 लोगों की मौत हो गई थी. 1,200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस को अप मेन लाइन पर जाना था, लेकिन गलती से उसे बगल की अप लूप लाइन पर ले जाया गया. इसके कारण वह एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.
बिहार के बक्सर जिले में 11 अक्टूबर बुधवार की रात को बड़ा ट्रेन हादसा (Dibrugarh Express Derailed) हो गया था. जिसमें 4 लोग मारे गए थे. यह हादसा बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन हुआ था. दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए थे और 100 से अधिक लोग मारे गए थे.
विजयनगरम 2 ट्रेनों आपस में भिड़ी
29 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में बड़ा ट्रेन हादसा (Dibrugarh Express Derailed) हो गया था. ट्रेन हादसे में 8 लोग मारे गए थे और 40 से अधिक लोग घायल गए थे. हादसे 2 पैसेंजर ट्रेनों के आपस में टकराने के वजह से हुआ था. दरअसल, विशाखा से पलासा जा रही एक विशेष यात्री ट्रेन कोठावलासा डिवीजन के अलमंदा-कंटकापल्ली में सिग्नल की कमी के कारण ट्रैक पर फंस गई. उसी समय उसके पीछे आ रही विशाखा-रायगडा ट्रेन यात्री ट्रेन से टकरा गई. जिसके कारण यह हादसा हो गया था.
26 अगस्त 2023 को तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक ट्रेन के कोच में आग लग गई, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई. यह ट्रेन का प्राइवेट कोच था जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ से आया था. घटना के समय ट्रेन रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी. डिब्बे में गैस सिलेंडर होने के कारण आग लगी थी. वहीं, 17 जून 2024 को कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से भीषण टकरा गई थी. जिसके बाद बड़ा ट्रेन हादसा (Dibrugarh Express Derailed) हो गया था. इसमें 25 लोग घायल हो गए और 8 लोगों की मौत हुए थी. यह टक्कर एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच हुई थी.
Also Read: यूपी में बड़ा ट्रेन हादसा; कई डिब्बे पटरी से उतरे, 5 यात्री की मौत, 10 साल में हुए 64 रेल हादसे
पानी की किल्लत से जूझते दिल्लीवासी, अब सरकार ने उठाया ये कदम