Rahul Gandhi Team

Rahul Gandhi Team

Share this news :

Rahul Gandhi Team: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में अपने जबरदस्त भाषण और अंदाज से मोदी सरकार की सारी पोल खोलकर रख दी है. राहुल गांधी अब केंद्र सरकार को हर तरफ से घेरने का काम कर रहे हैं. सड़क से लेकर संसद तक राहुल गांधी के काम और भाषण की चर्चा हो रही है. इसके पीछे राहुल गांधी के साथ उनकी टीम की भी अहम भूमिका है. ऐसे में आइए जानते हैं राहुल गांधी की टीम के बारे में, जो पर्दे के पीछे रहकर काम करती है.

राहुल गांधी की टीम (Rahul Gandhi Team)

मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सालों से कांग्रेस के साथ हैं. वो कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता हैं. लोकसभा चुनाव में उनके अनुभव ने इंडिया गठबंधन को ताकत दिया. संसद सत्र के दौरान वह अपनी टीम की मदद से विपक्ष के लिए फ्लोर रणनीति को अंतिम रुप देते हैं.

अलंकार सवाई

आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व एग्जीक्यूटिव अलंकार सवाई कई वर्षों से राहुल गांधी (Rahul Gandhi Team) के साथ काम कर रहे हैं. राहुल गांधी से मिलने के लिए आखिरी अनुमति इन्हीं से लेनी होती है. पिछले कुछ सालों में सवाई ने लोगों की एक टीम तैयार की है, जो उन्हें सीधे जमीनी खुफिया जानकारी देते हैं. इन जानकारियों का इस्तेमाल वो राहुल गांधी के लिए यात्राओं और कार्यक्रमों के साथ साथ-साथ राजनीतिक रणनीतियों को तैयार करने में करते हैं.

कौशल विद्यार्थी

बिहार के ऑक्सफोर्ड ग्रेजुएट कौशल विद्यार्थी राहुल गांधी (Rahul Gandhi Team) के लिए सवाई जितने ही अहम हैं. कौशल 2019 में राहुल गांधी के आधिकारिक निजी सचिव थे. विद्यार्थी राहुल गांधी और दूसरे राजनीतिक नेताओं के बीच की कड़ी हैं. राहुल गांधी से पार्टी के दूसरे नेताओं से संवाद विद्यार्थी के जरिए ही होता है. वह राहुल गांधी के लिए बैठकें, नियुक्तियां और दिन की योजना तैयार करने के अलावा राहुल गांधी के भाषण को भी तैयार करते हैं. इसके अलावा वे राहुल गांधी के लिए दौरे की योजना बनाते हैं और काम पूरा होने तक जमीन पर नेताओं के साथ तालमेल करते हैं.

केबी बायजू

पूर्व एसपीजी अधिकारी केबी बायजू 2010 में नौकरी छोड़कर राहुल गांधी की टीम में शामिल हो गए. वह राहुल गांधी की यात्राओं की देखरेख करते हैं. राहुल गांधी की यात्रा के लिए वह सुरक्षा टीम के साथ समन्वय करते हैं. इसके अलावा अलग अलग सरकारी विभागों से सभी जरूरी मंजूरी लेकर यात्रा के लिए योजना को तैयार करते हैं.

केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल राहुल गांधी के सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक हैं. 2011 में एलेप्पी से पहली बार लोकसभा सांसद के रुप में वेणुगोबाल मनमोहन सिंह कैबिनेट में जूनियर मंत्री बने. 2017 में वह कांग्रेस के महासचिव बने और गोवा और कर्नाटक जैसे राज्यों की कमान संभाली. उन्होंने कई बार पार्टी को मुसीबत में संभाला है. माना जाता है कि उन्होंने ही महाराष्ट्र, राजस्थान और कर्नाटक जैसे राज्यों में पार्टी में उपजे विवाद को खत्म किया.

सुनील कनुगोलू

चुनाव रणनीतिकार सुनील कनुगोलू ने 2022 में कांग्रेस के साथ काम करना शुरू किया. वो 2024 के लिए कांग्रेस चुनाव टास्क फोर्स का हिस्सा थे. उन्हें कांग्रेस के लिए कर्नाटक और तेलंगाना विधानसभा जीत और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का श्रेय दिया जाता है. कांग्रेस के साथ काम करने से पहले वह प्रशांत किशोर के साथ जुड़े थे. सुनील पार्टी के लिए सर्वे करते हैं और राहुल गांधी को जानकारी देते हैं.

बी श्रीवत्स

बी श्रीवत्स राहुल गांधी का सोशल मीडिया देखते हैं. वह 2021 में राहुल गांधी की टीम में शामिल हुए. राहुल गांधी सोशल मीडिया पर क्या लिखेंगे, इसको लेकर बी श्रीवत्स ही राय देते हैं. राहुल गांधी के सोशल मीडिया को संभालने से लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया और संचार टीम के साथ-साथ राज्य टीमों के साथ समन्वय करने का काम श्रीवत्स करते हैं.

मनिकम टैगोर

तमिलनाडु से तीन बार के लोकसभा सांसद वर्तमान में लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक हैं. मनिकम अपने युवा दिनों से कांग्रेसी रहे हैं. वो राहुल गांधी के भरोसेमंद फील्ड वर्कर हैं. वो दक्षिण राज्यों से इनपुट देते हैं और राहुल गांधी के लिए संदेशवाहक के रुप में काम करते हैं.

गौरव गोगोई

लोकसभा में विपक्ष के उप नेता गौरव गोगोई सांसद के रूप में अपने पहले कार्यकाल से ही राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. गोगोई अब संसद के अंदर कांग्रेस की प्रमुख आवाज़ों में से एक हैं और उन्हें राहुल गांधी का समर्थन प्राप्त है. गोगोई राहुल गांधी को पूर्वोत्तर राज्यों और राष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दों पर इनपुट देते हैं.

सैम पित्रोदा

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा दशकों से गांधी परिवार के करीबी रहे हैं. सैम राहुल गांधी की वेदेश यात्राओं की व्यवस्था देखते हैं. इसके अलावा वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi Team) की विभिन्न समुदायों के साथ बातचीत का कॉर्डिनेट भी करते हैं.

सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड सुप्रिया श्रीनेत कई सालों से पार्टी के साथ हैं. उनके नेतृत्व में कांग्रेस के सोशल मीडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. वो कांग्रेस के सोशल मीडिया पर क्या जाएगा क्या नहीं, ये देखती हैं.


Also Read-

‘मुझे मछली की आंख दिख रही है’, अनुराग ठाकुर के बयान पर राहुल गांधी ने दिया करारा जवाब

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *