Railway Minister on Train Accident

Railway Minister on Train Accident

Share this news :

Railway Minister on Train Accident: रेल मंत्री ने गुरुवार को सदन में ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर सब हैरान रह गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में रेल हादसों को छोटी-छोटी घटनाएं करार दिया है. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब गुस्सा जाहिर किया. वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी रेल मंत्री के विवादित बयान पर उन्हें घेरा है. कांग्रेस ने सवाल करते हुए कहा कि क्या 2 महीने में 21 लोगों की मौत ‘छोटी घटना’ है.

रेल मंत्री ने रेल हादसों को बताया छोटी बातें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सदन में कहा कि विपक्ष के कांग्रेस ने रणनीतिक तरीके से छोटे से छोटे विषय को अपने सोशल मीडिया के जरिए से उठाना शुरु किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रेलवे स्टेशन पर पुरानी दीवार में डैमेज हुआ तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उसे उठाया. इस दौरान रेल मंत्री ने मोदी सरकार की उप्लब्धियां भी गिनवाई और रेल सेफ्टी को लेकर मंत्रालय द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी बखान की.

कांग्रेस ने तुरंत किया पलटवार

विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने रेल मंत्री के इस बयान पर तुरंत पलटवार किया. पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर कहा, “दो महीने में 11 रेल हादसे हुए हैं, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए. लेकिन मोदी के रेल मंत्री की बेशर्मी देखिए. देश के इतने लोगों की जान चली गई और ये इसे ‘छोटी-छोटी’ घटना बता रहे हैं. ‘रील मंत्री’ जी, आपको शर्म आनी चाहिए.”

एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस ने पिछले दो महीने में हुए रेल हादसों की लिस्ट गिनवाते हुए कहा, “रील मंत्री जी, 2 महीने में 21 लोगों की मौत ‘छोटी घटना’ है? अश्विनी वैष्णव, है जवाब?”

दो दिन पहले ही हुआ था बड़ा हादसा

आज से दो दिन पहले मंगलवार को झारखंड के जमशेदपुर में ट्रेन हादसा हो गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह हादसा सुबह 3 बजकर 43 मिनट पर हुआ. जमशेदपुर में सुबह मुंबई-हावड़ा मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं. पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी. मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई.

पिछले महीने मालगाड़ी से भिड़ी थी ट्रेन

इसके पहले पिछले महीने 17 जून को पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक भीषण बड़ा रेल हादसा हुआ था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भिड़ंत हो गई थी. हादसे में 60 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. यह हादसा कितना भयावह था इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ है.

आंकड़ों की बात करें, तो साल 2014 से 2024 के बीच में कुल 64 रेल हादसे (Train Accident) हुए, जिसमें लगभग 858 लोगों की जान चली गई है और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए. हालांकि मोदी सरकार ने इन हादसों को गंभीरता से नहीं लिया है. नतीजतन ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

पिछले 10 सालों में हुए रेल हादसों के आंकड़े (Train Accident in 10 Years) –

  • 2014, 3 हादसे, 49 मौतें
  • 2015- 7 हादसे , 113 मौतें
  • 2016- 8 हादसे, 155 मौतें
  • 2017- 8 हादसे, 67 मौतें
  • 2018- 5 हादसे, 71 मौतें
  • 2019- 5 हादसे, 7 मौतें
  • 2020- 2 हादसे, 19 मौतें
  • 2021- 4 हादसे, 2 मौतें
  • 2022- 3 हादसे, 9 मौतें
  • 2023- 18 हादसे, 349 मौतें
  • 2024 (31 जुलाई) तक- 10 हादसे, 21 मौतें

Also Read-

वायनाड के दुख में शामिल हुए राहुल- प्रियंका गांधी, की भूस्खलन पीड़ितों से मुलाकात

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *