Wayanad Landslides

Wayanad Landslides

Share this news :

Wayanad Landslides: केरल के वायनाड में आए भूस्खलन ने जिले में भारी तबाही मचाई है. भूस्खलन में अब तक 358 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 187 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. वहीं अभी तक मलबे से 214 शव बरामद किए गए हैं. हालांकि अभी भी 300 के करीब लोग लापता हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. मलबे में दबे लोगों क बाहर निकाला जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन का आज यानी शनिवार (3 अगस्त) को चौथा दिन है. वायनाड के चूरमाला में सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपातकालीन कर्मियों की विशेषज्ञ टीमें बचाव अभियान में शामिल हैं.

रडार से खोजे जाएंगे लोग (Wayanad Landslides)

मलबे के नीचे फंसे लोगों का पता लगाने के लिए प्रभावित इलाकों में रडार तैनात किए जाएंगे. ये रडार गहराई तक खोज करने में सक्षम होंगे. केरल सरकार ने प्रभावित इलाकों में रडार उपकरणों को तैनात करने की मांग की है. इसमें एक जेवर रडार और चार रीको रडार शामिल हैं.

वहीं इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार के लिए वायनाड का मौसम अपडेट जारी कर दिया है. विभाग ने बताया है कि शनिवार को वायनाड में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होगी.

वन अधिकारियों ने 4 आदिवासी बच्चों को बचाया (Wayanad Landslides)

वहीं वन अधिकारियों ने बचाव अभियान के दौरान एक आदिवासी समुदाय के चार बच्चों और उनके माता-पिता को बचाया. कलपेट्टा रेंज के वन अधिकारी के हशीस के नेतृत्व में बचाव टीम परिवार को बचाने के लिए जंगल के अंदर तक गई. एक अधिकारी ने बताया कि रडार पर हमें सिग्नल मिले कि कोई सांस ले रहा है. फिर हमने उन्हें जाकर बचाया.

राहुल-प्रियंका गांधी ने किया दौरा (Wayanad Landslides)

वायनाड में आई इस आपदा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ढाल की तरह खड़े हुए हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दो दिन का वायनाड का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने इस दौरान घोषणा किया कि कांग्रेस वायनाड में भूस्खलन पीड़ितों के लिए 100 घर बनवाएगी.

कांग्रेस नेता ने वायनाड दौरे के बाद कहा, “मैं कल से ही यहां हूं, कल हम घटनास्थल पर गए थे, हम शिविरों में गए थे, हमने यहां की स्थिति का आकलन किया. आज हमारी प्रशासन, पंचायत के साथ बैठक हुई, उन्होंने हमें संभावित हताहतों की संख्या, क्षतिग्रस्त हुए घरों की संख्या और उनकी रणनीति के बारे में जानकारी दी. “

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम यहां हर संभव मदद करने के लिए हैं. ऐसे में कांग्रेस वायनाड में 100 से अधिक घर बनाने का वादा करती है. यह एक भयानक त्रासदी है, केरल ने एक इलाके में इस तरह की त्रासदी नहीं देखी है. मैं इस मुद्दे को दिल्ली में और यहां के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के समक्ष भी उठाऊंगा कि इसका अलग तरीके से निपटारा किया जाना चाहिए, यह एक अलग स्तर की त्रासदी है.


Also Read-

रामचैत मोची की बदली किस्मत, राहुल गांधी द्वारा सिली चप्पल की मिल रही मुंह मांगी कीमत

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *