Doctors Protest

Doctors Protest

Share this news :

Doctors Protest: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का आरोपी संजय रॉय अस्पताल का कर्मचारी नहीं है, लेकिन उसे अक्सर कैंपस की बिल्डिंग में आते-जाते देखा जाता था. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया था. फिलहाल आरोपी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है.

हड़ताल पर गए डॉक्टर्स (Doctors Protest)

इधर महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर डॉक्टरों में गुस्सा है. घटना के विरोध में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) इंडिया ने हड़ताल (Doctors Protest) की घोषणा की है. जिसके बाद दिल्ली के बड़े अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में आरएमएल, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग, सुचेता कृपलानी, कलावती सरन, लोकनायक, जीबी पंत, जीटीबी, अंबेडकर अस्पताल व इहबास समेत ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं.

मरीजों को हो रही परेशानी

देशभर की राजधानी में डॉक्टरों के हड़ताल से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे आरएमएल अस्पताल में ओपीडी सेवा प्रभावित है. अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केवल इमरजेंसी सेवाएं मिलेंगी. ओपीडी, कुछ सर्जरी, वार्ड में सेवाएं, लैब में जांच समेत अन्य कार्यों में डॉक्टर मदद नहीं करेंगे. वहीं इस हड़ताल के कारण आरएमएल अस्पताल ने सभी फैकल्टी की छुट्टी कैंसल कर दी है और इलाज के लिए प्लान तय किया गया है.

प्रियंका गांधी ने की न्याय की मांग

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने जल्द से जल्द महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर प्रियंका गांधी ने कहा, “कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा देश में बहुत बड़ा मुद्दा है और इस​के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है. मेरी राज्य सरकार से अपील है कि इस मामले में त्वरित और सख्त से सख्त कार्रवाई हो और पीड़िता के परिवार और साथी डॉक्टरों को न्याय मिले.”


Also Read-

हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले की होगी CBI जांच! कांग्रेस ने की मांग

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *