Table of Contents
UP News: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. काम के नाम पर पुलिस बस थानापूर्ती का काम कर रही है. दो दिन पहले फर्रुखाबाद में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले थे. अब खबर है कि पुलिस ने इस पूरे मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है. मृतक लड़की के पिता का कहना है कि लड़की के शरीर पर बेल्ट से मारने के निशान हैं और उसके शरीर में कांटे चुभे हुए हैं. मृतक लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस मामला के दबाने की कोशिश कर रही है.
मृतक लड़की के पिता ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप (UP News)
फर्रुखाबाद में जिन दो लड़कियों के शव पेड़ से लड़के मिले, उनके पिताओं ने अब आरोप लगाया है कि लड़कियों की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि लड़कियों की हत्या करने के बाद उन्हें पेड़ से लटकाया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने रेप और हत्या की आशंका से पूरी तरह इनकार कर दिया है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बताकर किनारा कर रही है. उनके परिजनों ने कहा कि उनके शरीर पर कांटे चुभे हुए हैं और चोट के निशान हैं.
राहुल गांधी ने उठायी आवाज
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर आवाज उठायी है और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है. राहुल गांधी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “भाजपा सरकार में ‘न्याय की उम्मीद’ करना भी गुनाह है! कमज़ोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करे?”
राहुल गांधी ने कहा कि फ़र्रुख़ाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीड़ित परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आखिर यह सब कब तक सहन किया जा सकता है? एक समाज के रूप में हमारे सामने ये बहुत बड़ा सवाल है! सुरक्षा भारत की हर बेटी का अधिकार है और न्याय हर पीड़ित परिवार का हक.
यूपी महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1
बता दें कि यूपी (UP) महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में नंबर 1 पर आता है. यही नहीं, महिलाओं के अपहरण मामले में, गैंग रेप, हत्या, हिरासत में मौत और दहेज हत्या के मामले में भी UP पहले स्थान पर आता है. यह आंकड़े एनसीआरबी के हैं. लेकिन योगी सरकार को इन आंकड़ों से कोई मतलब नहीं है. कानून व्यवस्था का दंभ भरने वाली योगी सरकार यूपी को सही से चलाने से असक्षम है, यह बात ये आंकड़े साबित कर रहे हैं.
Also Read-
जनसंख्या वृद्धि दर से भी तेजी से बढ़ रहे छात्रों की आत्महत्या के मामले, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा