किसानों के समर्थन में लोगों की तादात बढ़ती जा रही है. अब ओलंपिक पदक विजेता रहे भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक आंदोलनरत किसानों के समर्थन में आए हैं. जरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने किसानों पर हो रही पुलिस की कार्रवाई को लेकर दुख जताया है.
साक्षी मलिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि देश के अन्नदाता किसानों के साथ हुए इस व्यवहार से बेहद दुखी हूं. मेरी सरकार से विनती है, तुरंत इनसे बात कर के इनकी समस्याओं को दूर कर इनसे किए वादे पूरे किए जाएं.
वहीं बजरंग पूनिया ने लिखा है कि देश का पेट भरने वाले किसान सम्मान के हक़दार हैं. इस तरह के बर्ताव का नहीं. सरकार को उनको घाव देने की बजाय, उनकी समस्याओं को हल करना चाहिए.
इसके अलावा विनेश फोगाट ने भी कहा है कि किसानों पर इस तरह का अत्याचार निंदनीय है. ये दोनों पहलवान पिछले साल तत्कालीन कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली में धरना देने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल थे.