Table of Contents
Mallikarjun Kharge in Jammu-Kashmir: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार (21 सितंबर) को जम्मू पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह प्रचार के समय बड़ी-बड़ी बाते करते हैं, बाद में कह देते हैं कि ये तो चुनावी जुमले थे. बीजेपी कह रही है कि 5 लाख नौकरी देंगे. ऐसे में सवाल है कि आप तो सरकार में हैं, तो फिर नौकरी क्यों नहीं दी. लेकिन कांग्रेस जो कहती है, वो करती है. इसलिए हम 1 लाख पदों पर भर्ती करेंगे.
खड़गे ने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में 35% बेरोजगारी है और 65% सरकारी पद यहां खाली हैं. BJP के पास बहुत समय था, उनके LG के पास पॉवर भी थीं, लेकिन उन्होंने खाली पद नहीं भरे. पहले यहां लोगों को 11 किलो अनाज मिलता था, BJP ने उसे काट करके 5 किलो कर दिया. कांग्रेस सरकार में आते ही खाली पदों को भरेगी और 11 किलो राशन देगी.”
उन्होंने (Mallikarjun Kharge) कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि हम जाति के नाम पर देश तोड़ना चाहते हैं. इस पर भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं और झूठा प्रचार करते हैं. झूठा प्रचार करने में हमारे गृहमंत्री सबसे आगे हैं. वो पहले बोल देते हैं तो कहते हैं कि वो जुमला था. हम जो कह रहे हैं, वो जुमला नहीं है. हम इसे सही ढंग से लागू करेंगे. कांग्रेस के साथ वादों के अलावा विकास पर भी फोकस करेगी.”
बीजेपी जुमले बनाती है: Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमेशा जुमले बनाते हैं और उन्हीं पर वोट मांगते हैं. हमने मनरेगा योजना शुरु की. देश के किसानों की कर्जमाफी की. जनता के लिए फूड सिक्योरिटी एक्ट लाए. बेहतर शिक्षा के अवसर बनाए, गरीबों के उत्थान के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से देश और जनता के लिए काम करती आई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का जिक्र किया. खड़गे ने कहा कि बीजेपी के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान देते हैं. नरेंद्र मोदी इनके खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लेते हैं, क्योंकि वो खुद डरते हैं. ये लोग आजादी के समय भी डर कर बैठ गए थे. लेकिन कांग्रेस के लोग डरे नहीं थे. आजादी के लिए लड़े, कुर्बानियां दीं और देश को आजादी दिलाई थी. आज भी कांग्रेस डरने वाली नहीं है.
दरबार मूव फिर से होगा शुरु: Mallikarjun Kharge
खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की सरकार आएगी तो, बिजली कटौती की किल्लत दूर करेंगे, युवाओं की मुश्किलों को भी खत्म करेंगे, ‘दरबार मूव’ को फिर से शुरु करेंगे. जम्मू-कश्मीर टूरिज्म पर निर्भर है, इसलिए यहां के टूरिज्म को बेहतर बनाएंगे ताकि लोगों का जीवन और अच्छा हो सके.
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने तिरुपति बालाजी मंदिर से जुड़े विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर से जुड़ी जो भी बातें सामने आईं हैं, वे किसी के लिए भी सही नहीं है. इस तरह की धोखाधड़ी अच्छी बात नहीं हैं. ये भक्तों के लिए भी अच्छा नहीं है, क्योंकि लोग बहुत श्रद्धा के साथ मंदिर में जाते हैं. इस मामले में दोषियों पर एक्शन लेना चाहिए.
Also Read-
Mumbai: धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची BMC, सड़क पर उतरे लोग, मचा बवाल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा