Table of Contents
Pawan Khera vs Mohan Bhagwat: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर जमकर निशाना साधा है. मोहन भागवत ने कहा कि एग्जिट पोल में टीवी चैनल्स मोदी की जगह नड्डा और सैनी की तस्वीर दिखा रहे हैं. इसी से पता चलता है कि बीजेपी की स्थिति कितनी खराब है. यही नहीं, ये लोग जम्मू-कश्मीर में भी हार रहे हैं. इसलिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच सदस्यों का मनोनयन किया गया है. इन्हें जो षड्यंत्र करना है करें, हम वहां सरकार बनाने जा रहे हैं.
पद से इस्तीफा दें भागवत- Pawan Khera
पवन खेड़ा ने मोहन भागवत के एक बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भागवत सबसे पहले अपने पद से इस्तीफा दें और किसी दलित या आदिवासी को संघ प्रमुख बना दें फिर जाति की समानता की बात करें. हिंदू खतरे में है तो आपसे खतरे में है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पवन खेड़ा ने मोहन भागवत को कहा, “हिंदुओं को अपनी सुरक्षा के लिए किसके खिलाफ एकजुट होने को कह रहे हैं? भाजपा की सरकार के ख़िलाफ़? भागवत जी, ‘हिंदू ख़तरे में है’ के नारे से आपने वर्षों से गरीबों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को समानता से वंचित रखा.”
पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने आगे कहा कि हिंदुओं को डराने की राजनीति को जनता ने नकार दिया है. उन्हें बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराधियों से सुरक्षा चाहिए. गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासियों को संसाधन और अवसरों का समान अधिकार दिलवाइए. उन्हें उनके हिस्से का हक़ दिलवाने के लिए जाति जनगणना करवाइए.
क्या बोले मोहन भागवत?
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार (5 अक्टूबर 2024) को राजस्थान के बारा में एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदुओं को अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा. उन्हें भाषा, जाति, प्रांत के मदभेद और विवादों से ऊपर उठना होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि समाज में अनुशासन, कर्तव्य और लक्ष्य का महत्व है. भारत एक हिन्दू राष्ट्र है और यहां सभी संप्रदायों को सम्मान मिलता है.
Also Read-
दलित के घर राहुल गांधी ने बनाया खाना, फिर चाव से खाया
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा