BJP MP Slapped

BJP MP Slapped

Share this news :

BJP MP Slapped: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल यह पूरा विवाद अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर शुरु हुआ. जो बाद में इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गयी. विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. बता दें कि चुनाव के लिए 14 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरु होनी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल लखीमपुर खिरी में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव होने वाला है. इस दौरान एक बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल हुई, जिसमें उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है. हालांकि एसडीएम संजय सिंह ने साफ कर दिया कि चुनाव स्थगित नहीं होंगे.

इस बीच बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ (BJP MP Slapped) मार दिया. इसके बाद विधायक के समर्थकों ने भी अवधेश के साथ मारपीट की. जिसके बाद पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा.

वायरल हो रही वीडियो

सोशल मीडिया पर इस थप्पड़ कांड (BJP MP Slapped) का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर बीजेपी का मजाक भी बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि जब डबल इंजन सरकार होते हुए भी खुद भाजपा के विधायक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की कौन गारंटी लेगा.

भाजपा विधायक ने दी प्रतिक्रिया

थप्पड़ कांड के बाद भाजपा विधायक योगेश वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें पता चला कि हमारे कार्यकर्ता जब यहां पर पर्चा लेने आए, तो पहले हमारे व्यापार मंडल के राजू अग्रवाल को मारा और उनका पर्चा फाड़ लिया. फिर जब मैं उनको देखने के लिए यहां आया तो इन्होंने मेरे ऊपर हाथ उठाने की कोशिश की. अवधेश सिंह वकील हैं जिन्होंने सारी जिंदगी सिर्फ दलाली की है और उनके पास कोई काम नहीं रहा. आज उन्होंने मेरे गिरेवान पर हाथ डाला है, इसका उन्हें बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.


Also Read-

हरियाणा चुनाव के नतीजों पर पहली बार बोले राहुल गांधी, जानें क्या कहा

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *