Table of Contents
Bahraich Encounter: यूपी में बहराइच के महाराजगंज में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगी है. दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है, जिससे दोनों घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई. घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. लेकिन घटना वाले दिन से ही पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी.
5 आरोपी हुए गिरफ्तार (Bahraich Encounter)
राम गोपाल मिश्रा की हत्या के दो आरोपी सरफराज और तालिब को पुलिस हिंसा के दिन से ही ट्रैक कर रही थी. आज पुलिस को उनकी लोकेशन लग गई, जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों के पैरों में गोली मार दी. एडीजी लॉ एंड ऑडर अमिताभ यश ने बताया कि अभी कैजुअल्टी की जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा पांच आरोपी पकड़े गए हैं.
घटना आरोपियों का इलाज नानपारा सीएचसी में चल रहा है. सीएचसी के बाहर पुलिस का पहरा लगा हुआ है. किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि सरफराज की मौत हो गई है. बता दें कि सरफराज मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा है और ये भी मुख्य आरोपी है.
बेटी का वीडियो आया सामने
बहराइच (Bahraich Encounter) में जिस अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है, उसकी बेटी रुखसार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रही है कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है. मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है. किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है. हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है. रुखसार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है.
Also Read-
बिहार में नकली शराब पीने से हुई 36 लोगों की मौत, कब रुकेगा सिलसिला?
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा