Table of Contents
Nupur Sharma Statement: बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मौत को लेकर अफवाह फैलायी है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि रामगोपाल मिश्रा को क्रूरता से मारा गया था. उसे 35 गोलियां मारी गयी, नाखून तक उखाड़ दिए गए. हालांकि बाद में जब उनके इस बयान पर विवाद हुआ तो बीजेपी नेता ने अपने बयान पर माफी मांग ली है और विवाद खत्म करने की अपील की है.
क्या बोलीं Nupur Sharma?
भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने बुलंदशहर में आयोजित ब्राह्मण एकता दिवस पर हुए कार्यक्रम में कहा कि हम बटेंगे तो कटेंगे. आपने देखा कि किस तरह बहराइच में रामगोपाल मिश्रा को बेरहमी से मारा गया. उसे 35 गोलियां मारी गईं. उसके नाखून उखाड़ लिए गए, पेट फाड़ा गया और आंखें निकाल ली गईं.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने विवादित बयान दिया है. इसके पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुकी हैं. इसके पहले भाजपा नेता ने पैगम्बर साहब को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित भी कर दिया गया था.
बहराइच पुलिस ने किया साफ
गौरतलब है कि बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 3 दिन पहले ही सामने आ चुकी है. जिसमें साफ लिखा था कि रामगोपाल मिश्रा की मौत गोली लगने से हुई है. बहराइच पुलिस ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि बहराइच में घटित घटना में एक हिंदू व्यक्ति की हत्या के संबन्ध में सोशल मीडिया में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए भ्रामक सूचना फैलायी जा रही है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गोली लगने से होना पाया गया है.
बीजेपी नेता ने मांगी माफी
हालांकि जब बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के इस बयान से सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध जताया तो नूपुर शर्मा ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर नूपुर शर्मा ने कहा, “दिवंगत राम गोपाल मिश्रा जी के बारे में जो मैंने मीडिया में सुना था वह मैंने दोहराया. मुझे पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के स्पष्टीकरण के बारे में नहीं पता था. मैं अपने शब्द वापिस लेती हूँ और क्षमा माँगती हूँ.”
Also Read-
मोदी सरकार के 100 दिन, देखें PM की रिपोर्ट कार्ड
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा