Table of Contents
Clash in NDA: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राज्य में राजनीति गरमाई हुई है. वहीं इस बीच एनडीए गठबंधन में फूट पड़ती दिख रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के बयान का समर्थन करने के बजाय उससे एकदम मुकर गई है. दरअसल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में एक रैली में बटेंगे तो कटेंगे का नारा दिया था. जिसके बाद से सियासत (Clash in NDA) गरमा गई. राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने कहा कि वह सीएम योगी के बयान का समर्थन नहीं करता हूं.
क्या बोले योगी आदित्यनाथ? (Clash in NDA)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वासिम में बुधवार को एक रैली में कहा कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी ने सभी को एक साथ लाने के लिए काम किया. मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरणा ले रहा हूं. साथ ही आपसे यह अपील भी करता हूं कि आप बंटे नहीं क्योंकि जब भी हम बंटे, हम कटे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों को महा अनाड़ी कहता हूं जिन्हें देश, धर्म, राष्ट्रवाद, समाज और राष्ट्र के मूल्यों तथा सिद्धांतों की कोई चिंता नहीं है. यह काम महा अनाड़ी गठबंधन कर रहा है.
अजित पवार ने नहीं किया समर्थन
बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Clash in NDA) के नेता अजित पवार ने पुणे में कहा, “मैं आपसे हाथ जोड़कर कहता हूं कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले की धरती है. आप महाराष्ट्र की तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं कर सकते. महाराष्ट्र के लोगों को यह पसंद भी नहीं है. यहां के लोगों ने हमेशा जाति समीकरण बनाकर रखा है. यहां लोगों ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है.”
अजित पवार ने आगे कहा कि यहां शिव, शाहू, आंबेडकर और फुले की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने की परंपरा रही है. बाहर के लोग आते हैं और वो अपने विचार बोलकर चले जाते हैं. महाराष्ट्र ने ये कभी स्वीकर नहीं किया है. ये यहां के सभी चुनावों का यह इतिहास रहा है. शिवाजी महाराज की शिक्षा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की थी.
Also Read-
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा