Rahul Gandhi in Wayanad: रविवार (18 फरवरी ) को राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे, जहां उन्होंने हाथी के हमले में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की. कांग्रेस नेता ने पीड़ितों के परिजनों को ढांढस बंधाया और कठिन समय में उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया.
पीड़ितों के परिजनों से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कुन्नुर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से वायनाड (Rahul Gandhi in Wayanad) पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव केसी विणुगोपाल और अन्य स्थानीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे. वायनाड में राहुल गांधी ने अजीश और पॉल वीपी के परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने वायनाड में घातक हाथियों के हमलों में अपनी जान गंवा दी थी. इसके अलावा वे प्रजीश के घर भी पहुंचे और उसके परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि हाल ही में प्रजीश को एक बाघ ने मार डाला था.
इसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस महासचिव केसी विणुगोपाल के साथ वायनाड में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के जिला अधिकारियों के साथ एक मूल्यांकन और समीक्षा बैठक में भाग लिया.
बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में है. आज यात्रा का 36 वां दिन है. आज यात्रा प्रयागराज में सफर करेगी. यात्रा की शुरुआत आनंद भवन से होगी. इस दौरान राहुल गांधी जनता से संवाद भी करेंगे.
Also Read-