कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में पहुंच चुकी है, जहां, इस यात्रा में जबरदस्त हुजूम देखने को मिल रहा है. हालांकि कल यानी 20 फरवरी को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रोकी जाएगी. दरअसल, कल (मंगलवार) राहुल गांधी को सुल्तानपुर की ज़िला अदालत में पेश होना है.
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इसे लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि ये मामला साल 2018 का है, जिसमें एक बीजेपी के नेता ने उन पर मानहानि का केस किया था. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि राहुल गांधी को 20 फरवरी की सुबह सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश जिला न्यायालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है. यह मामला 4 अगस्त 2018 को एक भाजपा नेता की ओर से दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है. ऐसे में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 फरवरी की सुबह रोकी जाएगी.
अमेठी में रहेंगे राहुल गांधी
उन्होंने लिखा कि कल सुबह यात्रा रुक जाएगी. दोपहर 2 बजे अमेठी के फुरसतगंज से फिर अपने 20 फ़रवरी के प्रोग्राम को शुरू करेगी. आज का कार्यक्रम निर्धारित शेडयूल के अनुसार जारी है और शाम 4 बजे खड़गे जी और राहुल गांधी बाबूगंज अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस की गढ़ रही है अमेठी और रायबरेली
बता दें कि कांग्रेस के लिए यूपी की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटें गढ़ के तौर पर जानी जाती रही हैं. ऐसे में राहुल गांधी की इस यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ने की उम्म्मीद है.