Table of Contents
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections) को लेकर सियासत उफान पर है. लगभग सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतरी की पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन कांग्रेस पार्टी इस बार पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है. वहीं, कांग्रेस की तैयारियों को देख कर लग रहा है कि वह इस बार सत्ता में वापसी कर लेगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपना गारंटी पत्र भी लगभग तैयार कर लिया और इसे जल्द से जल्द लॉन्च कर किया जाएगा.
राहुल और खड़गे करेंगे गारंटियों का ऐलान
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता 6 जनवरी से राष्ट्रीय राजधानी में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. वहीं कांग्रेस के गांरटी पत्र की बात करें तो वह भी बनकर तैयार हो गया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections) को लेकर पार्टी अपनी गारंटी देने के लिए पूरी तरह तैयार है. कांग्रेस अपनी गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. नेता विपक्ष राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद प्रियंका गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेता दिल्लीवासियों के लिए 5 गारंटियों का ऐलान कर सकते हैं.
युवाओं को राजगार और महिलाओं को ₹3000
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस दिल्ली की जनता को पांच बड़ी गारंटी देगी. ये गारंटी 6 जनवरी से 12 जनवरी तक चरणबद्ध तरीके से लॉन्च की जाएगी. इस 5 गारंटी में दिल्लीवासियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना, युवा के लिए नौकरी की गारंटी और सभी के लिए राशन का आदि शामिल हो सकती है.
कांग्रेस की 5 बड़ी गारंटी!
- कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव (Delhi Elections) में महिला वोटर्स पर फोकस करने के लिए महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना की शुरुआत करेगी. जिसके जरिए चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को हर महीने 2500-3000 रुपये दिए जाएंगे.
- कांग्रेस पार्टी दिल्लीवासियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का वादा भी करेगी.
- कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं के लिए रोजगार की बात करती है. इसलिए वह अपने गारंटी पत्र में युवा नौकरी की गारंटी भी शामिल करेगी. पार्टी बेरोजगार युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप योजना की घोषणा कर सकती है.
- कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections) जीतने पर लेबर क्लास इनकम गारंटी स्कीम की घोषणा भी कर सकती है.
- कांग्रेस सभी लिए राशन कार्ड की घोषणा भी कर सकती है. जिसके जरिए शहरी गरीबों को राशन मुहैया कराया जा सकेगा.
Also Read-
Ajmer Sharif Dargah Controversy: भक्त खोज रहे दरगाह के नीचे मंदिर, PM मोदी भेज रहे चढ़ावा
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा