Table of Contents
PM Modi का सीना 56 इंच से 26 इंच का हो गया है. मोदी जी के झूठ का पर्दाफाश खुद उनके विदेश मंत्रालय ने ही कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का कहना है कि “हमने चीन के होतान प्रांत में दो नए काउंटी की स्थापना से संबंधित घोषणा देखी है… इन तथाकथित काउंटियों के अधिकार क्षेत्र के हिस्से भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं”.
चीन से जमीनी विवाद पर खुल गई PM Modi के झूठ की पोल
एक तरफ PM Modi कहते हैं कि ‘न हमारे क्षेत्र में कोई घुसा है, ना हमारी कोई पोस्ट किसी के कब्जे में है’, दूसरी तरफ पीएम मोदी के ही मंत्रालय ने चीन के कब्जे को लेकर हामी भर दी है… अब किसकी बात को झूठ माना जाए और किसकी बात को सच, पता नहीं. पीएम मोदी जुमले के साथ झूठ बोलते हैं, और उनका मंत्रालय प्रूफ के साथ सच कह देता है. मंत्रालय के सच से पता चल रहा है कि मोदी जी का कहा सिर्फ जुमला ही होता है.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “चीन ने की है हमारी जमीन पर कब्जा”
मोदी सरकार में देश चीन के सामने अपनी संप्रभूता और अखंडता को खोता रहा है. जिसका ताजा उदाहरण विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ये बयान है जिसमें लद्दाख की जमीन पर चीन के कब्जे को लेकर कहा गया है. विदेश मंत्रालय ने माना है कि चीन ने लद्दाख की जमीन पर कब्जा किया है. मंत्रालय ने कहा है कि “हमने चीन के होतान प्रांत में दो नए काउंटी की स्थापना से संबंधित घोषणा देखी है… इन तथाकथित काउंटियों के अधिकार क्षेत्र के हिस्से भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं”.
मोदी सरकार में चीन ने भूटान बॉर्डर पर भी बसाए गांव
यही नहीं, चीन ने PM Modi की सरकार में भारत को बॉर्डर पर बहुत परेशान कर रखा है. विदेश मंत्रालय के बयान से पहले भी एक खबर सामने आई थी. खबर में कहा गया था कि चीन ने बीते 8 सालों में भूटान बॉर्डर के नजदीक 22 गांव बसा लिए हैं. एक सैटेलाइट तस्वीर की मदद से इस रिपोर्ट का खुलासा हुआ था.
PM Modi की सरकार में सिलीगुड़ी कॉरिडोर खतरे में
सैटेलाइट रिपोर्ट के मुताबिक, 8 गांव ऐसे थे, जो भूटान के पश्चिमी हिस्से में डोकलाम की सीमा के पास हैं. इन गांवों को साल 2020 के बाद बसाया गया है. यही नहीं, चीन ने इन गांवों के आस-पास अपने मिलिट्री पोस्ट भी बना दिए हैं. यानी भारी संख्या में यहां चीनी सेना के जवान अब तैनात हैं. PM Modi की सरकार के रहते चीन ने 8 गांव डोकलाम के पास बसाए हैं. जिसके चलते भारत का चिकन नेक ‘सिलीगुड़ी कॉरिडोर’ खतरे में है.
Also Read
दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की 5 बड़ी गारंटी! युवाओं को रोजगार और महिलाओं को हर महीने ₹3000 देगी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा