Table of Contents
Kumar Vishwas: दिल्ली का चुनावी बिगुल बज चुका है. राजधानी में राजनीति भी गरमाई हुई है. सत्ता और विपक्ष के नेता एक- दुसरे पर बयानबाजी भी जमकर कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले कवि और कथावाचक कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) भी चुनावी दंगल में कूद गए हैं. दरअसल, कुमार विश्वास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना ही निशाना साधा है.
सुग्रीव से की केजरीवाल की तुलना
वायरल हो रहे वीडियो में कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) कहते हैं कि ‘सुग्रीव शीशमहल में चला गया, 50 लाख का टॉयलेट बनवा लिया.’ कुमार विश्वास के इस बयान को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष के तौर पर देखा जा रहा है.
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) इस वायरल वीडियो में हनुमान जी और सुग्रीव में अंतर बताते हुए कहते हैं, ‘हनुमान जी की पूजा इसलिए ज्यादा होती है, मदद तो सुग्रीव ने की थी. लेकिन सुग्रीव के मन में संशय था. सुग्रीव प्रभु के काम को भूल गया. जिसने दिलाया उसे ही भूल गया. ऐसे मित्र अक्सर होते हैं जो दिलाने वालों को भूल जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे भी एक दो रहे हैं. सुग्रीव रासरंग में व्यस्त हो गया. सुग्रीव शीशमहल में चला गया, मजे लेने लगा. 50 लाख रुपए की टॉयलेट बनवा ली.’
बता दें कि दिल्ली विधानसभा 2025 में शीशमहल (मुख्यमंत्री आवास) के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा अरविंद केजरीवाल को बार- बार घेर रही है. केजरीवाल पर आरोप है कि जब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने शीशमहल के नाम पर पानी की तरह पैसा बहाया.
अरविंद केजरीवाल ने सीएम के लिए अलॉट किए गए सरकारी आवास की मरम्मत में धन की फिजूलखर्ची की है. साथ ही इसकी मरम्मत में करोड़ों रुपये का खर्च दिखाकर भ्रष्टाचार किया गया है. केजरीवाल ने अपने शीशमहल में 96 लाख के पर्दे, 39 लाख का किचन का सामान, 20 लाख की टीवी, 18 लाख का ट्रेडमिल और जिम का सामान, 16 लाख का कारपेट, 5 लाख का मिनीबार जैसी शानो-शौकत वाली चीजों पर खूब पैसा खर्च किया.
कभी एक- दुसरे के करीबी थे कुमार विश्वास और केजरीवाल
अन्ना आंदोलन के दौरान कुमार (Kumar Vishwas) विश्वास अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाते थे. हालांकि बाद में राज्यसभा सीट को लेकर कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल के बीच मतभेद हो गए. जिसके बाद कुमार विश्वास ने राजनीति छोड़ दी और केजरीवाल के घोर विरोधी हो गए. इससे पहले भी कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा-जहीर, करीना कपूर-सैफ अली खान पर विवादित बयान दिया था. कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कहा था कि ‘अपने बच्चों को रामायण गीता पढ़ाइए वरना कहीं ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण है लेकिन आपके घर की लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.”
वहीं, कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) करीना कपूर-सैफ अली खान को लेकर कहा था कि ‘जिस बदतमीज आदमी ने, जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया, वो लफंगा ही मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए. और अब अगर इसे हीरो बनाओगे, इसे तो खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये याद रखना. ये भारत जागा हुआ है, नया भारत है.’
Also Read
योगी के दरबारी बन गए Kumar Vishwas! बार-बार दे रहे हैं विवादित बयान
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा