Table of Contents
Sambhal News: “हमारे घर पर नोटिस चिपका दिया गया और एक घंटे बाद ही हमारे मकान को तोड़ने आ गए. अब हम कहां जाएंगे?” ये सवाल है संभल (Sambhal News) जिले के चंदौसी स्थित मोहल्ला लक्षमण गंज की एक महिला का. जिसका घर योगी सरकार के एक आदेश पर तोड़ा जा रहा है. घर तोड़े के पीछे की वजह है राजा का बावड़ी. योगी सरकार के आदेश पर ही वहां बावड़ी की खुलाई हो रही है. सरकार के इस आदेश के बाद वहां के मुसलमान डरे हुए हैं उन्हें हर वक्त यही डर सता रहा है कि उनका घर भी अवैध बता कर कहीं तोड़ न दिया जाए.
आदेश के 24 घंटे के भीतर तोड़ा गया घर
दरअसल, संभल (Sambhal News) में हुए बवाल के बाद वहां एक सर्वे कराया गया. सर्वे में एक एतिहासिक बावड़ी मिली है. बावड़ी मिलने के बाद वहां खुलाई की जा रही है. वहीं, चंदौसी में प्राचीन बावड़ी के ऊपर कुछ हिस्से पर गुलनाज का मकान बना है. जिसे नगर पालिक के आदेश पर तोड़ा जा रहा है. गौरतलब है कि संभल (Sambhal News) में आदेश के 24 घंटे के भीतर ही गुलनाज के घर को तोड़ा जा रहा है.
हमें बावड़ी होने की कोई जानकारी नहीं दी
मकान में रह रही एक महिला का कहना है कि बावड़ी पर जानबूझकर अवैध रूप से मकान बनाने का आरोप हमारे ऊपर लगाया गया है. लेकिन ये सही है. महिला ने बताया, “जब मेरे पिता ने यह प्लाट खरीदा था, तब प्रॉपर्टी डीलर ने हमें यहां बावड़ी होने की कोई जानकारी नहीं दी.
वहीं, घर तोड़े जाने पर गुलनाज ने बताया, नोटिस जारी हुआ था जिसमें कहा गया था कि 24 घंटे के अंदर घर खाली कर दो. 24 घंटे के अंदर अधिकारी आए और पूछने लगे कि घर खाली क्यों नहीं किया. फिर उन्होंने पूछा कि कुएं से लगी दीवार खाली है या नहीं? मैंने कहा हां खाली है. बता दें कि इस मकान में रहने वाले शान और उसके परिवार ने अपनी आंखों के सामने मकान को ध्वस्त होते देखा. इस कार्रवाई के दौरान घर की महिलाएं रोती रहीं.
Also Read-
हार के डर से बौखलाए केजरीवाल, यूपी-बिहार के लोगों की बेइज्जती की
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा