Bihar Elections

Bihar Elections

Share this news :

Bihar Elections: बिहार चुनाव (Bihar Elections) से पहले NDA गठबंधन में घमासान मचा हुआ है. एक तरफ बीजेपी ने साफ़ कर दिया है कि इस बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं होंगे, दूसरी तरफ नीतीश कुमार के बेटे, निशांत कुमार बीजेपी पर भड़क गए हैं. निशांत कुमार ने कह दिया है कि मेरे पिता जी ही इस बार भी बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.

Bihar Elections से पहले NDA में फूट

हालांकि, अब देखना यह होगा कि NDA गठबंधन बिहार चुनाव (Bihar Elections) में नीतीश कुमार की अगुवाई स्वीकार करता भी है या नहीं. क्योंकि चुनाव से पहले NDA गठबंधन की हालत नाजुक दिख रही है. एक तरफ जहां हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा यानी हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पहले ही बागी तेवर दिखा चुके हैं. वहीं, अब पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने भी NDA गठबंधन को जोरदार झटका दिया है. पारस ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ लिया है.

पशुपति पारस ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप

पारस ने कह दिया है कि आज से हमारा भाजपा से कोई रिश्ता नाता नहीं है. साल 2014 से हमारी पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन था लेकिन अब नहीं. अगर महागठबंधन हमें उचित सम्मान देता है, तो हम निश्चित रूप से भविष्य की राजनीति के बारे में सोचेंगे. इतना तक तो फिर भी ठीक था, पारस अपने ही पुराने साथियों की पोल खोल रहे हैं. कह रहे- बीजेपी और नीतीश सरकार भ्रष्ट और दलित विरोधी हैं. केंद्र सरकार ने तो सदन तक में अंबेडकर साहब का अपमान किया. यह बात हम कैसे भूल सकते हैं. यानी पशुपति पारस की बातों से साफ़ है कि वे NDA के खिलाफ ही हुंकार भरने का मन बना चुके हैं.

जीतन राम मांझी दिखा रहे BJP को तेवर

इससे पहले जीतन राम मांझी ने भाजपा और JDU पर गंभीर आरोप लगाकर राजनीतिक भूचाल ला दिया है. मांझी ने कहा है कि बीजेपी – JDU ने हमें धोखा दिया है. अमित शाह  ने दो लोकसभा और एक राज्यसभा सीटें देने का वादा किया था, फिर वादाखिलाफी कर हमें लोकसभा सीट दिया.

इन सब के बाद लग रहा था कि JDU और BJP में सबकुछ ठीक है लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता नायब सिंह सैनी के बयान से बवाल मच गया, जब उन्होंने कहा कि बिहार में NDA का नेतृत्व नीतीश कुमार नहीं बल्कि सम्राट चौधरी करेंगे.

महाराष्ट्र की तरफ बिहार में भी होगा ‘खेला’

इसका मतलब यह है कि बीजेपी बिहार चुनाव (Bihar Elections) में भी महाराष्ट्र के तर्ज पर खेल करने के मूड में है. यहां शिंदे की तरह नीतीश कुमार को किनारे लगाने की तैयारी हो चुकी है. और अब नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार बीजेपी की मंशा को भांप चुके हैं. तभी तो निशांत कुमार ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं. और कहा है कि नीतीश कुमार के अलावा NDA के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है.

अब इन सभी सियासी उठापटक को देख लग रहा है कि NDA गठबंधन में भयंकर फूट पड़ी है. वो भी ऐसे समय में जब आने वाले कुछ ही महीने में बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) होना है. दूसरी तरह इंडिया गठबंधन चुनाव से पहले फुल तैयारी में हैं. राहुल गांधी बिहार की ताबड़तोड़ यात्रायें कर रहे हैं, कन्हैया कुमार जमीन पर उतर माहौल बनाए हुए हैं. कांग्रेस और राजद में बातचीत शुरू हो गई है. जिससे कही न कही बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है.


Also Read:

Uttar Pradesh में मुसलमानों के खिलाफ योगी सरकार का दोहरा रवैया आया सामने

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *