Table of Contents
100 days of Modi 3.0: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को पीएम मोदी के 95 दिन के कार्यकाल का रीकैप सुनाया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 100 दिनों का एजेंडा (100 days of Modi 3.0) क्या था, ये किसी को नहीं पता है,पर 95 दिनों में आपकी कारगुज़ारियों का अंजाम देश भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी, आपने चुनाव के पहले ही 100 दिनों के एजेंडा का ढिंढ़ोरा ज़ोर-शोर से पीटा था. 95 दिन हो गए हैं, आपकी मिली-जुली सरकार डगमगा रही है. थोड़ा Recap हो जाए.
मोदी सरकार के 95 दिनों का हिसाब (100 days of Modi 3.0)
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 95 दिनों में ग़रीब व मध्यम वर्ग की कमरतोड़ ने के लिए आपकी सरकार जनविरोधी बजट लाई. जम्मू और कश्मीर, ख़ासकर जम्मू में आतंकवादी हमले हुए, सेना के कई बहादुरों को शहादत देनी पड़ी.16 महीनें हो गए, मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री जी आपने वहाँ मुड़ कर भी नहीं देखा है. Modi-Adani महाघोटाले में जो SEBI चेयरपर्सन की भूमिका और अन्य आर्थिक लेन-देन सामने आएं हैं, उससे भाजपा पीछा नहीं छुड़ा सकती. NEET पेपर लीक घोटाला हो या भयंकर बेरोज़गारी के भगदड़ भरे दृश्य, मोदी सरकार ने युवाओं को हर दिन धोखा ही दिया.
100 दिनों का एजेंडा क्या था?
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा हो, या हवाई अड्डों की छत, नई संसद हो या अयोध्या में भगवान का मंदिर, ईवे, पुल, सड़क, सुरंग जो भी बनाने का दावा किया, सब में खामियाँ निकली. रेल सुरक्षा भी तार-तार हो गई है. कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं और राज्यों को पर्याप्त बाढ़ राहत नहीं दी गई है. जनता और INDIA पार्टियों के चलते आपको वक़्फ़ बिल JPC के हवाले करना पड़ा, UPS वाला ‘U’ turn लेना पड़ा, Lateral Entry पर संविधान का साथ देना पड़ा. 100 दिनों का एजेंडा क्या था, ये किसी को नहीं पता है,पर 95 दिनों में आपकी कारगुज़ारियों का अंजाम देश भुगत रहा है.”
Also Read-
‘राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो…’, BJP के पूर्व विधायक ने नेता विपक्ष को दी जान से मारने की धमकी
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा