Rahul Gandhi Changed Life

Rahul Gandhi Changed Life

Share this news :

Rahul Gandhi Changed Life: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 26 जुलाई को जिस मोची रामचैत से मुलाकात की थी, अब उनकी जिंदगी बदल गई है. दरअसल, राहुल गांधी ने मोची से मिलने के बाद उनकी मदद करने का अश्वासन दिया था. जिसे उन्होंने पूरा कर दिया. हालांकि इसके बाद रामचैत को इससे भी बड़ा तोहफा मिला है. दरअसल, मोची रामचैत की दुकान पर राहुल गांधी ने जिस चप्पल को अपने हाथ से सिला था, लोग अब उसे मुंह मांगी कीमत पर खरीदने को तैयार हैं.

मुंह मांगी कीमत पर बिक रही Rahul Gandhi की चप्पल

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रामचैत के दुकान पर जाने के बाद अपने हाथ से चप्पल और जूते की मरम्मत की थी. लोग अब उस चप्पल को रामचैत से खरीदना चाहते हैं. इसके लिए वो रामचैत को मुंह मांगा देने को तैयार हैं. रामचैत ने बताया कि राहुल गांधी ने जिस चप्पल को सिला, लोग उसके लिए दो लाख से पांच लाख तक रेट लगा रहे हैं.

रामचैत नहीं बेचना चाहते Rahul Gandhi की चप्पल

हालांकि रामचैत मोची राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सिली चप्पल को नहीं बेचना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इसे याद के तौर पर सहेज कर रखूंगा. रामचैत ने यह भी बताया कि राहुल गांधी के उनके दुकान पर आने के बाद से उनके दुकान पर लोगों की भीड़ आती है. हर कोई उनसे मिलने आ रहा है और साथ में फोटो ले रहा है.

रामचैत ने बताया कि उनके कुछ दिन पहले एक शख्स का फोन आया था और वह 5 लाख रुपए में राहुल गांधी द्वारा सिली हुई चप्पल मांग रहा था. लेकिन मैंने मना कर दिया. इसके पहले एक और आदमी का फोन आया है, उसने राहुल गांधी की चप्पल के बदले झोला भर के पैसे देने की बात कही

मोची ने कहा- दुकान अब पार्टनरशिप में हो गई

रामचैत कहते हैं कि दुकान अब पार्टनरशिप में हो गई है, मेरे और राहुल (Rahul Gandhi) के बीच. मोची ने कहा, “वो मेरे दुकान पर आए, साथ बैठकर चप्पल सिले तो हो गई आधी दुकान उनकी भी. उनके आने से मेरी जिंदगी बदल गई. बड़ा बदलाव आया है. लोग पूछने आ रहे हैं कि क्या चाहिए, क्या कमी है?”


Also Read-

दो महीने में 11 रेल हादसे, 21 लोगों ने गंवाई जान, रेल मंत्री ने ‘छोटी घटनाएं’ कह पल्ला झाड़ा

मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *